Advertisement

TVS Ntorq 125 हुआ लॉन्च, ₹ 87000 वाले इस स्कूटर का लुक देखकर हो जाएंगे फिदा

TVS Ntorq 125 : TVS मोटर कंपनी ने अपने TVS Ntorq 125 स्कूटर को एक न्यू कलर ऑप्शन में पेश कर दिया है. लॉन्च किया गया ये कलर न्यू यूथफुल मरीन ब्लू है. इस स्कूटर के रेस एडिशन की कीमतों की बात करें तो इस नए कलर में ये 87,011 रुपये की कीमत में उपलब्ध […]

Advertisement
TVS Ntorq 125 हुआ लॉन्च, ₹ 87000 वाले इस स्कूटर का लुक देखकर हो जाएंगे फिदा
  • September 14, 2022 8:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

TVS Ntorq 125 : TVS मोटर कंपनी ने अपने TVS Ntorq 125 स्कूटर को एक न्यू कलर ऑप्शन में पेश कर दिया है. लॉन्च किया गया ये कलर न्यू यूथफुल मरीन ब्लू है. इस स्कूटर के रेस एडिशन की कीमतों की बात करें तो इस नए कलर में ये 87,011 रुपये की कीमत में उपलब्ध है. आपको बता दें, ये सभी कीमत एक्स-शोरूम बताई जा रही है.

TVS मोटर कंपनी ने अपने स्कूटर के इस न्यू कलर को इसलिए पेश किया है जिससे कि खरीदारों के बीच TVS Ntorq 125 की डिमांड को और अधिक बढ़ाया जा सके. इस स्कूटर के रेड कलर को भी ग्राहक खूब पसंद कर रहे है. बताते चलें कि TVS मोटर कंपनी ने न्यू कलर के साथ स्कूटर की बुकिंग को शुरू कर दिया है. इसके साथ ही इस शानदार स्कूटर की डिलीवरी भी की शुरुआत हो चुकी है.

 

स्कूटर का परफॉरमेंस

TVS Ntorq 125 रेस एडिशन में कंपनी आपको 124.8 cc का सिंगल-सिलेंडर फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दे रही है. ये इंजन 4-स्ट्रोक और 3-वॉल्व होने के साथ-साथ एयर-कूल्ड SOHC है. वहीं इस स्कूटर के टॉप स्पीड की बात करें तो इस बारे में कंपनी का कहना है कि ये रेस एडिशन आपको 95 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड ऑफर कर है.

 

इतना ही नहीं, ये स्कूटर महज 9 सेकेंड्स में 0-60 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकता है। बता दें, स्कूटर के न्यू कलर ऑप्शन के मॉडल में आपको कोई भी मैकेनिकल बदलाव देखने को नहीं मिलता है।

 

स्कूटर का लुक

TVS Ntorq 125

TVS Ntorq 125

मिलते हैं ये फीचर्स

TVS SmartXonnectTM
डुअल साइड स्टीयरिंग लॉक
USB चार्जर
पार्किंग ब्रेक
फ्यूल फिल
फ्रंट डिस्क ब्रेकिंग सिस्टम
रियर ड्रम ब्रेकिंग सिस्टम
ड्यूल ड्रम ब्रेक वैरिएंट
स्पोर्टी लुक
LED हेडलाइट्स,
LED टेललाइट्स

 

 

यह भी पढ़ें :

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश

Advertisement