Advertisement
  • होम
  • ऑटो
  • 3 रूपए में 30KM भागती है ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, पेट्रोल गाड़ी भूल जाएंगे

3 रूपए में 30KM भागती है ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, पेट्रोल गाड़ी भूल जाएंगे

नई दिल्ली : इन दिनों इलेक्ट्रिक स्कूटर की मांग में काफी तेजी आई है. जिसे लेकर मार्किट में भी कई नए फीचर्स के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर्स लांच किए जा रहे हैं जो कम चार्ज में कई-कई किलोमीटर की दूरी भी तय कर सकते हैं. महंगा होता पेट्रोल लोगों की दिलचस्पी इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर बढ़ा […]

Advertisement
  • July 24, 2022 5:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : इन दिनों इलेक्ट्रिक स्कूटर की मांग में काफी तेजी आई है. जिसे लेकर मार्किट में भी कई नए फीचर्स के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर्स लांच किए जा रहे हैं जो कम चार्ज में कई-कई किलोमीटर की दूरी भी तय कर सकते हैं. महंगा होता पेट्रोल लोगों की दिलचस्पी इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर बढ़ा रहा है. जहां इलेक्ट्रिक स्कूटर पर शिफ्ट कर रहे लोगों के लिए एक खुशखबरी है. शायद आपके भी इलेक्ट्रिक वाहन की तलाश यहां ख़त्म हो जाए.

कंपनी का दावा

भारतीय मार्केट में लंबी रेंज के कई स्कूटरों के बीच अब TVS अपनी नयी इलेक्ट्रिक स्कूटर लेकर आ गया है. इस स्कूटर को लेकर TVS कंपनी का दावा है कि कंपनी का iQube ST मॉडल 4 घंटे और छह मिनट की ड्यूरेशन में ही फुल चार्ज हो जाता है. कंपनी का कहना है की फुल चार्ज के बाद इसे 145 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है. वहीं अगर दो बार चार्जिंग की जाए तो यह स्कूटर 290 किलोमीटर तक का सफर तय कर पाएगी. इसका मतलब ये हुआ कि TVS महज 3 रुपये प्रति दिन के खर्च पर चलने वाला स्कूटर लेकर आई है. यह इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय मार्केट का अब तक का सबसे लंबी रेंज वाला स्कूटर होने वाला है. कोई भी इलेक्ट्रिक स्कूटर फुल चार्ज के बाद जितनी अधिक दूरी तय करेगी उससे कहीं ज़्यादा ये स्कूटर आपको दे सकती है.

6,466 रुपये में 50 हजार KM

इतना ही नहीं TVS कंपनी का दावा है कि उसका यह नया आईक्यूब (iQube) इलेक्ट्रिक स्कूटर सिर्फ 3 रुपये के खर्च पर प्रति दिन चल सकता है. अगर कंपनी का ये दावा वाकई सच है तो TVS का ये स्कूटर शानदार है. इसके अलावा ये स्कूटर ओला S1 और ओकिनावा जैसी कंपनियों को बाजार में तगड़ी टक्कर देने वाला है. TVS मोटर्स ने iQube की आधिकारिक वेबसाइट

इसकी जानकारी देते हुए बताया, पेट्रोल के स्कूटर में एक लीटर फ्यूल के लिए कम से कम 100 रुपये खर्च होते हैं इस तरह अगर कोई एक दिन में 30 किलोमीटर स्कूटर चलाता है तो प्रति लीटर 50 किमी के एवरेज के हिसाब से स्कूटर से 50,000 किमी चलने का खर्च एक लाख रुपये आएगा. आगे कंपनी ने लिखा है कि हमारी स्कूटर से 50,000KM सफर करने का खर्च 6,466 रुपये आता है. एक बार चार्जिंग का कॉस्ट 18.75 रुपये आता है. इस तरह iQube 93,500 रुपये की सेविंग करता है.

National Herald Case: सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ जारी, देशभर में कांग्रेस का विरोध-प्रदर्शन

Advertisement