TVS Apache RR 310: देश की अग्रणी ऑटोमेबाइल कंपनी टीवीएस ने अपने सबसे शानदार बाइक TVS Apache RR 310 की कीमत 5000 रुपए तक बढ़ा दी है. अब इस बाइक की मौजूदा कीमत 2.45 लाख रुपए हो गई है. भारतीय बाजार में इस बाइकी की सीधी टक्कर KTM RC 390 से है.
TVS Apache RR 310: TVS की फ्लैगशिप बाइक TVS Apache RR 310 अब और महंगी हो गई है. कंपनी ने इसकी कीमत 5 हजार रुपये बढ़ा दी है. कीमत में इजाफे के बाद 2020 TVS Apache RR 310 BS6 का दाम अब 2.45 लाख रुपये हो गया है. जनवरी में Apache RR 310 का बीएस6 मॉडल लॉन्च होने के बाद पहली बार इस बाइक की कीमत बढ़ी है.
टीवीएस की इस फुल-फेयर्ड स्पोर्ट्स बाइक में 312.2cc का इंजन है, जो 34hp की पावर और 27.3Nm टॉर्क जेनरेट करता है. इंजन स्लिपर क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. इस शानदार बाइक में 4 राइडिंग मोड मिलते हैं, जिनमें स्पोर्ट, ट्रैक, अर्बन और रेन शामिल हैं. सभी मोड में पावर आउटपुट, एबीएस इन्टर्वीन और टॉप स्पीड अलग-अलग हैं.
Apache RR 310 में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ नया 5-इंच कलर TFT इंस्ट्रूमेंट पैनल दिया गया है. TVS कनेक्ट ऐप के माध्यम से यूजर अपने स्मार्टफोन को इस डिस्प्ले से कनेक्ट करके कई फंक्शन ऑपरेट कर सकता है. इस स्क्रीन में इनकमिंग कॉलर की डीटेल, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, वीइकल हेल्थ अलर्ट और मोबाइल फोन स्टेटस जैसी जानकारी भी दिखती है.
TVS की इस स्पोर्ट्स बाइक में ड्यूल-प्रोजेक्टर LED हेडलैम्प और LED टेललैम्प मिलते हैं. इसके फ्रंट में 300mm और रियर में 240mm डिस्क ब्रेक दिए गए हैं. बाइक ड्यूल चैनल एबीएस (एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) से लैस है. अपडेटेड अपाचे RR 310 में नए मिशेलिन रोड 5 टायर दिए गए हैं, जबकि बीएस4 मॉडल में मिशेलिन पायलट स्ट्रीट्स टायर मिलते थे.
भारतीय बाजार में TVS Apache RR 310 की सीधी टक्कर KTM RC 390 से है. कीमत में इजाफे के बाद भी यह बाइक RC 390 से 8 हजार रुपये सस्ती है. KTM RC390 का दाम 2.53 लाख रुपये है.
Honda City Discount: होंडा सिटी की पुरानी मॉडल पर मिल रही बंपर छूट, जानें ताजा कीमत
BS6 Hero XPulse 200 Launch: हीरो की नई बाइक BS6 Hero XPulse 200 हुई लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां