Advertisement
  • होम
  • ऑटो
  • Triumph Scrambler 1200 XC 2019: नई ट्रायंफ स्क्रैंबलर 1200 एक्ससी मोटरसाइकिल भारत में लॉन्च, कीमत 10 लाख 73 हजार से शुरू

Triumph Scrambler 1200 XC 2019: नई ट्रायंफ स्क्रैंबलर 1200 एक्ससी मोटरसाइकिल भारत में लॉन्च, कीमत 10 लाख 73 हजार से शुरू

Triumph Scrambler 1200 XC 2019: ट्रायंफ मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी ने भारत में नई ट्रायंफ स्क्रैंबलर 1200 सीसी एक्ससी लॉन्च कर दी है. ट्रायंफ की नई मोटरसाइकिल की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 10.73 लाख रुपये रखी गई है. इस बाइक को खासकर ऑफ रोड राइड के लिए डिजाइन किया गया है. इसमें 1200 सीसी का पैरेलल ट्विन, लिक्विड कूल्ड हाई टोर्क इंजन लगा है.

Advertisement
Triumph Scrambler 1200 XC 2019 price in India
  • May 28, 2019 5:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. ब्रिटिश ऑटोमोबाइल कंपनी ट्रायंफ ने भारतीय सड़कों पर एक और धांसू बाइक उतारी है. मंगलवार से नई ट्रायंफ स्क्रैंबलर 1200 एक्ससी भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध हो गई है. हालांकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस गाड़ी के दो वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं- Triumph Scrambler 1200 XC और Triumph Scrambler XE. हालांकि भारत में इस बाइक का एक्ससी मॉडल ही लॉन्च किया गया है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 10.73 लाख रुपये रखी गई है. यह बाइक खासकर ऑफ रोड राइड के लिए डिजाइन की गई है.

Triumph Scrambler 1200 XC 2019 की इंजन क्षमता-
2019 ट्रायंफ स्क्रैंबलर एक्ससी में 1200 सीसी का पैरेलल ट्विन, लिक्विड कूल्ड इंजन लगा है, जो कि 89 bhp पावर और 110 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. इस गाड़ी में 6 स्पीड गियरबॉक्स है. साथ ही फ्रंट व्हील में ब्रेंबो M50 मोनोब्लॉक क्लिपर्स के साथ डिस्क ब्रेक लगा है. पिछले व्हील में 255mm डिस्क ब्रेक है जो कि ब्रेंबो 2-पिस्टन फ्लोटिंग ग्रिप के साथ दिया गया है.

Triumph Scrambler 1200 XC के स्पेसिफिकेशन-
ट्रायंफ की नई बाइक में स्क्रैंबलर 1200 एक्ससी को खासकर ऑफ रोड राइडिंग के लिए डिजाइन किया गया है. स्मूथ रोड पर भी यह बाइक हल्का एक्सीलरेट करने पर स्पीड पकड़ने की क्षमता रखती है. ऑफ रोड राइड के लिए फ्रंट साइड 45mm USD फोर्क्स हैं. वहीं पिछले हिस्से में फुल एडजस्टेबल ट्विन स्प्रिंग ओहलिन्स सस्पेंशन लगा है जो कि पथरीले रास्तों में भी राइडर को आरामदायक राइड देगा. ट्रायंफ स्क्रैंबलर 1200 एक्ससी में 21 इंच का फ्रंट व्हील और 17 इंच का बैक व्हील लगा है. यह बाइक स्विचेबल एबीएस से लैस है.

Triumph Scrambler 1200 XC के फीचर्स-

नई ट्रायम्फ स्क्रैंबलर 1200 एक्ससी में राइड-बाय-वायर, हीटेड ग्रिप्स, मोबाइल रखने की जगह और सीट के अंदर चार्जिंग पोर्ट, कीलेस इग्निशन, क्रूज कंट्रोल जैसे कई आकर्षक फीचर्स दिए गए हैं. यह मोटरसाइकिल कलर TFT इंस्ट्रुमेंट डिस्प्ले से लैस है जिसमें इंजिन, स्पीड, घड़ी के साथ अन्य जानकारी दिखाई देती है. यह बाइक 5 राइडिंग मोड्स – रोड, रेन, स्पोर्ट, ऑफरोड और राइडर (कस्टमाजेबल) मोड के साथ आती है. इसके अलावा बाइक में एलईडी लाइटिंग के साथ डीआरएल हैडलाइट दी गई है.

Hyundai Venue launched: कॉम्पैक्ट एसयूवी हुंडई वेन्यू भारत में लॉन्च, इस दमदार कार की जानें कीमत, फीचर्स, माइलेज समेत अहम जानकारी

Hero Maestro Edge 125 Pleasure Plus 110 2019 Launched: भारत में हीरो मैस्ट्रो एज 125 और हीरो प्लेजर प्लस 110 स्कूटर इस कीमत के साथ हुए लॉन्च

Tags

Advertisement