Advertisement

Traffic Rules: इन 5 ट्रैफिक नियम का रखें ख्याल वरना भरना पड़ेगा जुर्माना

नई दिल्ली। भारत में तेजी से गाड़ियों का चलन बढ़ा है। गाड़ी चलाना किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है। देश में गाड़ी चलाते समय ध्यान पूरी तरह से केंद्रित रखना होता है। इस बात का भी ध्यान रखना बेहद जरूरी है कि यातायात नियम (Traffic Rules) हमारे और दूसरों की सुरक्षा के लिए ही […]

Advertisement
Traffic Rules: इन 5 ट्रैफिक नियम का रखें ख्याल वरना भरना पड़ेगा जुर्माना
  • January 31, 2024 3:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली। भारत में तेजी से गाड़ियों का चलन बढ़ा है। गाड़ी चलाना किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है। देश में गाड़ी चलाते समय ध्यान पूरी तरह से केंद्रित रखना होता है। इस बात का भी ध्यान रखना बेहद जरूरी है कि यातायात नियम (Traffic Rules) हमारे और दूसरों की सुरक्षा के लिए ही बनाए गए हैं। आज हम यहां आपको उन 5 महत्वपूर्ण ट्रैफिक नियमों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जो आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं। ऐसे में अगर आप जुर्माने से बचना चाहते हैं तो इन ट्रैफिक नियमों (Traffic Rules) का पालन करना शुरू कर दें।

वाहन चलाते समय धूम्रपान न करें

भारत देश में गाड़ी चलाते समय धुम्रपान करना सख्त मना है। फिल भी कोई ऐसा करता है तो उसपर पहली बार में 100 रुपये और दूसरी बार गलती करने पर 300 रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। बता दें कि इसे सार्वजनिक उपद्रव और खतरा समझा जाता है। अध्ययन में पता चला है कि गाड़ी चलाते समय धूम्रपान करना बड़ा खतरा साबित हो सकता है। साथ ही यह पर्यावरण के लिए भी जोखिम(Traffic Rules) पैदा करता है।

हाई बीम के साथ गाड़ी चलाना है खतरनाक

अकसर रात के समय हाई बीम से गाड़ी चलाना सड़क दुर्घटनाओं का एक बड़ा कारण है। इससे अन्य सड़क उपयोगकर्ताओं को परेशानी हो सकती है। भारतीय कानून में ये कहा गया है कि हाई बीम का इस्तेमाल करना गैरकानूनी होता है। सिर्फ आवश्यक होने पर ही हाई बीम का इस्तेमाल करें। अगर आप हाई बीम पर गाड़ी चला रहे हैं और सामने से कोई गाड़ी आती दिखाई दे तो ऐसे में अपनी बीम को नीचे कर दें।

प्रेशर हॉर्न का इस्तेमाल न करें(Traffic Rules)

देश में प्रेशर हॉर्न या एयर हॉर्न का इस्तेमाल करना गैरकानूनी माना जाता है। इससे ध्वनि प्रदूषण हो सकता है। साथ ही ये सड़क पर दुर्घटना का कारण भी बन सकता है। इसके अलावा प्रेशर हॉर्न या एयर हॉर्न के इस्तेमाल से स्वास्थ्य और पर्यावरण पर बुरा असर पड़ता है। ऐसे में हॉर्न का इस्तेमाल सिर्फ जरूरत के समय करें। गैर-जरूरी होने पर हॉर्न का इस्तेमाल करने से अन्य सड़क लोगों को परेशानी हो सकती है।

बीमा कराए बिना गाड़ी न चलाएं

ध्यान रखें कि हमेशा बीमा के साथ ही गाड़ी चलाना चाहिए। कम से कम थर्ड-पार्टी बीमा जरूर होना चाहिए। बता दें कि भारत में कुछ समय पहले इसे अनिवार्य कर दिया गया था। आज के समय में किसी को नहीं पता होता कि कब क्या हो जाएगा, इसलिए बीमा के बिना यात्रा करना न सिर्फ आपके लिए बल्कि अन्य लोगों के लिए भी जोखिम बन सकता है। ऐसे में किसी भी समस्या से बचने के लिए अपने सभी कागजात को अपडेट रखें।

हैजार्ड लाइट का गलत इस्तेमाल न करें

बता दें कि हैजार्ड लाइट (खतरे की रोशनी) एक खास मकसद के लिए दी जाती है। जिसका इस्तेमाल अन्य सड़क उपयोगकर्ताओं को आपके खतरे के बारे में सूचित करने के लिए किया जाता है। ऐसे में यह जरूरी है कि आप हैजार्ड लाइट का इस्तेमाल सिर्फ उसी वक्त करें जब आप पूरी तरह से रुके हों या ट्रैफिक के फ्लो से धीमी रफ्तार से जा रहे हों। यही कारण है कि घने कोहरे या भारी बारिश में हैजार्ड लाइट्स को चालू करने की सलाह नहीं दी जाती। झपकती रोशनी काफी खतरनाक होती है। इसलिए खराब मौसम में भी सिर्फ अपनी लाइट्स का इस्तेमाल करना ही काफी है। भारत में ऐसे कानून भी हैं जिनके अंतर्गत हैजार्ड लाइट्स का गलत तरीके से इस्तेमाल करना गैरकानूनी होता है।

ये भी पढ़ें- Tata Tiago CNG के ऑटोमैटिक वेरिएंट में मिलेंगी कई खूबियां

Advertisement