September 20, 2024
  • होम
  • Traffic Challan Payment in Gurugram: गुरुग्राम में अब UPI के जरिए भरें ट्रैफिक चालान, जानें इसके फायदे

Traffic Challan Payment in Gurugram: गुरुग्राम में अब UPI के जरिए भरें ट्रैफिक चालान, जानें इसके फायदे

नई दिल्ली: गुरुग्राम पुलिस ने अब ट्रैफिक चालान(Traffic Challan Payment in Gurugram) के लिए की जाने वाली पेमेंट को आसान और ट्रांसपेरेंट बनाने के लिए इसका भुगतान यूपीआई के जरिये लेने की घोषणा कर दी है। जिसके लिए चालान कटने वाले व्यक्ति अब आसानी से इसकी पेमेंट कर सकते हैं।

14 लाख से अधिक कटे चालान

जानकारी के अनुसार, इस साल गुरुग्राम में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन(Traffic Challan Payment in Gurugram) करने वाले लगभग 14 लाख से ज्यादा लोग हैं और 31 करोड़ रुपए से ज्यादा का भुगतान किया गया है। वहीं इसके अलावा ट्रैफिक नियमों को सुचारु रूप से चलाने के लिए इस साल की शुरुआत में ड्रोन के उपयोग को भी शामिल किया था।

पेटीएम से इस तरह करें चालान पेमेंट

बता दें कि पेटीएम एप्प के जरिये चालान पेमेंट करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो किया जा सकता है:-

सबसे पहले आप रिचार्ज और बिल पेमेंट ऑप्शन चुनें।
उसके बाद आप चालान ऑप्शन पर जाएं।
इसके बाद ऑथोरिटी के लिए(Traffic Challan Payment in Gurugram) गुरुग्राम पुलिस ऑप्शन को चुनें।
फिर वहां जो भी जानकारी मांगी गयी है उसे भरें।
पेमेंट मोड के लिए UPI का ऑप्शन चुनें और पिन डालें।
आपका पेमेंट होते ही कन्फर्मेशन मैसेज मिलेगा।

पेडिंग चालान में आ सकती है कमी

बता दें कि गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस के इस नए प्रयास के चलते, लोगों को चालान का भुगतान करने में आसानी होगी। इससे पेंडिंग चालान में कमी देखने को मिल सकती है और साथ ही इससे पारदर्शिता भी आएगी।

यह भी पढ़े:  Add-On Covers With Car Insurance: कार इंश्योरेंस खरीदते वक्त इन एड ऑन्स को जरूर रखें ध्यान में

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन