नई दिल्ली। देश की राजधानी नई दिल्ली के परिवहन निगम ने बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं के मद्देनजर यातायात नियमों को लेकर सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। जिसके लिए अब दिल्ली की सड़कों पर पुराने कैमरों की जगह ऐसे कैमरे लगाए जाएंगे, जो 15 से अधिक श्रेणियों में आपका चालान (Traffic Challan) काटने की क्षमता रखता हो। ऐसे में आने वाले समय में आपको दिल्ली ट्रैफिक पुलिस नहीं रोकेगी बल्कि खुद चालान ही सीधे आपके घर तक पहुंच जाएगा।
दरअसल, अब दिल्ली की सड़कों पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI कैमरों की मदद से नजर रखी जाएगी। दिल्ली परिवहन नियम के शुरुआती चरण में 100 एआई कैमरे दिल्ली की सड़कों पर लगने जा रहे हैं। जिसमें तकरीबन 20 करोड़ की लागत आएगी। ये कैमरा सड़क के दोनों साइड्स को कवर करेगा। इस नई व्यवस्था के बाद बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चलाने पर, गलत साइड से गाड़ी निकालने पर, दोपहिया वाहन पर ट्रिपल लोडिंग करने पर, बगैर सीट बेल्ट के कार चलाने पर, गाड़ी चलाते मोबाइल पर बात करने पर, पॉल्यूशन सर्टिफिकेट न होने पर या ओवर स्पीडिंग करने पर चालान कटा करेगा।
ये भी पढ़ें – Ather का इलेक्ट्रिक स्कूटर 450S हुआ 25 हजार रुपये सस्ता, जानें अपडेटेड प्राइस
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस द्वारा अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से सड़क दुर्घटना में कमी लाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए एआई आधारित कैमरा गाड़ियों के नंबर प्लेट की पहचान कर लोगों पर नजर रखेगा। इसके लिए दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग ने निविदा जारी किया है। बीते दिनों सड़क सुरक्षा में सुधार के लिए दिल्ली परिवहन विभाग की तरफ से एकीकृत यातायात प्रवर्तन प्रबंधन प्रणाली तैनात करने का सुझाव दिया गया था। इस सुझाव में दिल्ली में एआई आधारित कैमरे लगाने का सुझाव दिया गया। जिसकी मदद से सड़क दुर्घटनाओं और मौत की घटना संख्याओं में कमी आएगी। यही नहीं एआई आधारित कैमरा दिल्ली की सड़कों पर खतरनाक ड्राइविंग और स्टंट्स पर भी नजर रखेगा।
5 साल के बच्चे की हत्या करने के आरोपी इब्राहिम ने मृतक बच्चे की मां…
मुंबई की लोकल ट्रेन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक नंगा आदमी महिला…
वित्त मंत्री ने कहा, "यह जानना महत्वपूर्ण है कि हमने आर्थिक अपराधों में शामिल किसी…
दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने केंद्र के…
ताज होटल में एक युवक चार दिन तक रुका, सारी सुविधाएं लीं, लेकिन जब बिल…
राहुल गुप्ता द्वारा शेयर किए गए वीडियो में वह तेज रफ्तार ट्रेन की छत पर…