Toyota Urban Cruiser Hyryder लॉन्च! जानिए दाम से लेकर कीमत तक सब कुछ

Toyota Urban Cruiser Hyryder: Toyota ने अपनी पहली मिडसाइज SUV Toyota Urban Cruiser Hyryder लॉन्च कर दी है. आपको बता इसके कुछ वेरिएंट्स की कीमतें भी जारी की गई हैं, जो 15.11 लाख से 18.99 लाख रुपये के बीच हैं. बता दें, ये सभी कीमतें (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है. फ़िलहाल Toyota ने अभी के लिए केवल […]

Advertisement
Toyota Urban Cruiser Hyryder लॉन्च! जानिए दाम से लेकर कीमत तक सब कुछ

Amisha Singh

  • September 9, 2022 6:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Toyota Urban Cruiser Hyryder: Toyota ने अपनी पहली मिडसाइज SUV Toyota Urban Cruiser Hyryder लॉन्च कर दी है. आपको बता इसके कुछ वेरिएंट्स की कीमतें भी जारी की गई हैं, जो 15.11 लाख से 18.99 लाख रुपये के बीच हैं. बता दें, ये सभी कीमतें (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है. फ़िलहाल Toyota ने अभी के लिए केवल टॉप 4 वेरिएंट की कीमतों का ऐलान किया हैं, जिनमें से तीन Strong Hybrid और Mild Hybrid AWD Varient है. इसकी प्री-बुकिंग की बात करें तो 25,000 रुपये की टोकन राशि के साथ इसकी बुकिंग जारी है.

 

कीमतों की लिस्ट

— 1.5L Strong Hybrid eCVT (S) की कीमत =15.11 लाख रुपये
— 1.5L Strong Hybrid eCVT (G) की कीमत =17.49 लाख रुपये
— 1.5L Mild Hybrid eCVT (V) की कीमत =17.09 लाख रुपये
— 1.5L Strong Hybrid eCVT (V) की कीमत =18.99 लाख रुपये

खासियत

Toyota की ये SUV देश की पहली मिडसाइज SUV है, जिसमें Strong Hybrid तकनीक ऑफर की जा रही है. इसमें आपको Toyota का 1.5-लीटर TNGA एटकिंसन साइकिल इंजन मिलता है, जो तकरीबन 92hp और 122Nm आउटपुट डिलीवर करता है. इसे इंजन को eCVT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. Toyota का कहना है कि स्ट्रॉन्ग Strong Hybrid में यह आपको 27.97kpl का माइलेज दे सकती है. इसके साथ ही, इसमें आपको टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और AWD का ऑप्शन भी मिल जाता है.

 

यह भी पढ़ें :

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश

 

Advertisement