Advertisement

Toyota ने लॉन्च की न्यू 7 सीटर कार, इतना है दाम, मिल रहे ये फीचर्स

Toyota Innova Crysta: Toyota ने हाल ही में ऐलान किया है कि कंपनी ने Innova Crysta (Diesel) की बुकिंग को कुछ समय के लिए बंद कर दिया है. लेकिन, आपको बता दें कि कंपनी इसके पेट्रोल वेरिएंट की बुकिंग लेती रहेगी. इसी बीच अब Toyota ने Petrol GX वेरिएंट पर बेस्ड लिमिटेड एडिशन मॉडल पेश […]

Advertisement
Toyota ने लॉन्च की न्यू 7 सीटर कार, इतना है दाम, मिल रहे ये फीचर्स
  • September 2, 2022 4:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Toyota Innova Crysta: Toyota ने हाल ही में ऐलान किया है कि कंपनी ने Innova Crysta (Diesel) की बुकिंग को कुछ समय के लिए बंद कर दिया है. लेकिन, आपको बता दें कि कंपनी इसके पेट्रोल वेरिएंट की बुकिंग लेती रहेगी. इसी बीच अब Toyota ने Petrol GX वेरिएंट पर बेस्ड लिमिटेड एडिशन मॉडल पेश किया है. न्यू Toyota Innova Crysta लिमिटेड एडिशन दो ट्रिम्स में मिलेगी, जिसकी मैनुअल की कीमत 17.45 लाख रुपये और ऑटोमैटिक 19.02 लाख रुपये होगी. बता दें कि यह दोनों कीमतें एक्स-शोरूम हैं. Toyota Innova Crysta के लिमिटेड एडिशन को Petrol वेरिएंट में पेश किया गया है, इसमें आपको स्टैंडर्ड रूप में कुछ एक्सेसरीज भी ऑफर की जा रही है, जैसे-

टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम,
वायरलेस फोन चार्जर
हेड-अप डिस्प्ले यूनिट

 

Toyota ने इस हफ्ते की शुरुआत में Diesel Innova Crysta के लिए बुकिंग कुछ समय के लिए बंद कर दी थी. जिसके बाद अब लिमिटेड एडिशन मॉडल को लॉन्च किया गया है. बता दें, इसके लिमिटेड एडिशन को 45 दिनों के अंदर ही बेचा जाना है. वहीं, जिन लोगों ने MPV के डीजल वेरिएंट बुक किए हैं, उन लोगों को Toyota ने भरोसा दिया है कि जल्द से जल्द उन्हें डिलीवरी मिल जाएगी. हालांकि, अभी तक Toyota ने कोई भी टाइमलाइन नहीं दी है जिससे काफी लोग उलझन की स्थिति में हैं.

 

इसके साथ ही, आपको बता दें कि Toyota इस साल नवंबर में Innova Hycorss को अनवील करने की तैयारी में लगी है, जो एक हाइब्रिड MPV होगी. Innova Hycorss को अगले साल यानी कि 2023 की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा। ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि भारत में इसे अभी के Innova Crysta के साथ बेचा जा सकता है.

 

यह भी पढ़ें :

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश

 

Advertisement