नई दिल्ली: जापान की कार बनाने वाली कंपनी Toyota ने हाल ही में स्ट्रॉन्ग और माइल्ड हाइब्रिड इंजन के साथ Toyota Urban Cruiser Hide की पेशकश की है. इसके बाद अब Toyota भारत में एक बड़े लॉन्च की तैयारी में लग गई है. लीक्स एंड रिपोर्ट्स के अनुसार, Toyota जल्द ही Toyota Innova Highcross गाड़ी […]
नई दिल्ली: जापान की कार बनाने वाली कंपनी Toyota ने हाल ही में स्ट्रॉन्ग और माइल्ड हाइब्रिड इंजन के साथ Toyota Urban Cruiser Hide की पेशकश की है. इसके बाद अब Toyota भारत में एक बड़े लॉन्च की तैयारी में लग गई है. लीक्स एंड रिपोर्ट्स के अनुसार, Toyota जल्द ही Toyota Innova Highcross गाड़ी को बाजार में लाने जा रही है. अनुमान है कि इस गाड़ी को इसी साल नवंबर में लाया जा सकता है और इसे Toyota Innova के साथ प्लेस किया जाएगा.
लुक और स्टाइलिंग की बात करें तो न्यू Toyota Innova Highcross में आपको एक MPV जैसा ही लुक देखने को मिलेगा. यह मौजूदा दौर के Innova का मुकाबले हल्की बदली हुई हो सकती है. इसमें आपको फ्रंट ग्रिल को बदले हुए होने के साथ, नए डिजाइन वाले हेडलैंप्स भी देखने को मिलेगी. इतना ही नहीं, यह मौजूदा दौर के Innova Crysta से लंबी भी होगी.
इस MPV में आपको Toyota की हाइब्रिड टेक्नोलॉजी देखने को मिलेगी, जिससे आपको बढ़िया माइलेज मिलता है. आपको बता दें कि यही टेक्नोलॉजी Urban Cruiser Hyryder और Maruti Suzuki Grand Vitara में भी देखी जा चुकी हैं. इसके साथ ही इसमें आपको पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन देखने को मिलेगा और इसमें आपको 2.0 लीटर का यूनिट मिल सकता है.
न्यू Toyota Innova Highcross का व्हीलबेस लगभग 2,850 मिमी होने की उम्मीद लगाई जा रही है, जबकि इसकी कुल लंबाई 4.7 मीटर तक लंबी हो सकती है. न्यू Toyota Innova Highcross आजकल के दौर के लैडर फ्रेम चेसिस की जगह एक मोनोकॉक चेसिस पर बेस्ड होगी. इससे आपकी गाड़ी थोड़ी ज्यादा मजबूत बनती है. इस MPV में Toyota का TNGA-C प्लेटफॉर्म दिया जाएगा. यही प्लेटफॉर्म Toyota की Corolla में भी देखने को मिलता है.