Advertisement

Toyota लाने वाली है अपनी पहली CNG कार, खासियत से लेकर दाम तक सब कुछ जानें यंहा

Toyota Glanza CNG launch: अगर आपने एक सीएनजी कार लेने का फैसला कर लिया है तो आपको बता दें की आप कुछ दिन और रुक जाइए। अब आप सोच रहे होंगे कि हम आपको इंतज़ार करने के लिए क्यों कह रहे हैं? दरअसल, जापान की गाड़ी बनाने वाली कंपनी Toyota एक न्यू सीएनजी गाड़ी पेश […]

Advertisement
Toyota लाने वाली है अपनी पहली CNG कार, खासियत से लेकर दाम तक सब कुछ जानें यंहा
  • September 17, 2022 9:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Toyota Glanza CNG launch: अगर आपने एक सीएनजी कार लेने का फैसला कर लिया है तो आपको बता दें की आप कुछ दिन और रुक जाइए। अब आप सोच रहे होंगे कि हम आपको इंतज़ार करने के लिए क्यों कह रहे हैं? दरअसल, जापान की गाड़ी बनाने वाली कंपनी Toyota एक न्यू सीएनजी गाड़ी पेश करने वाली है.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, टोयोटा अपनी स्टार्ट लेवल मॉडल ग्लैंजा के सीएनजी वेरिएंट (Toyota Glanza CNG) पर प्रोजेक्ट बना रही है. इस में सबसे खास बात है कि ये प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट की पहली ऐसी गाड़ी होगी जो फैक्ट्री फिटेड सीएनजी के साथ आएगी। मुकाबले की बात करें तो Toyota glanza सीधा Tata Altroz, Hyundai i20 and Honda Jazz जैसी गाड़ियों को टक्कर देगी।

 

इतना माइलेज मिलेगा

 

रिपोर्टस की मानें तो, नई glanza CNG में आपको वही 1.2 लीटर का इंजन दिया जा सकता है. ये इंजन ऑप्शन आपको स्टैंडर्ड मॉडल में दिया जाता है. बहरहाल, इसके पावर में गिरावट देखी जा सकती है. इसका आउटपुट 90 Bhp से गिरकर 77 Bhp तक पहुंच सकता है. टोयोटा ने दावा किया है कि CNG मॉडल में ये हैचबैक आपको 25 kmpl तक का माइलेज देगी. इसके साथी उम्मीद लगाई जा रही है कि CNG वेरिएंट वाली glanza सिर्फ मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ बाजार में उतारी आएगी.

 

 

स्टैंडर्ड टोयोटा Glanza की बात करें तो ये चार ट्रिम्स में आती है. हालांकि CNG वेरिएंट को सिर्फ तीन ट्रिम्स: G, S और V में ही लाया जाएगा. इसके टॉप-स्पेक में आपको हेड-अप डिस्प्ले, 9.0-इंच टचस्क्रीन के साथ कनेक्टेड कार टेक और 6 एयरबैग जैसी फैसिलिटी मिल जाती हैं.

 

 

क्या होगी कीमत

फीचर्स को ध्यान में रखते हुए ऐसा जाहिर है कि टोयोटा का ये सीएनजी वेरिएंट कीमत के मामले में थोड़ा महंगा हो सकता है. उम्मीद है कि टोयोटा का इस सीएनजी मॉडल के लिए तकरीबन 75,000 रुपये ज्यादा लिए जा सकते हैं.

 

 

यह भी पढ़ें :

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

 

Advertisement