Advertisement

Toyota Innova Hycross तस्वीरें लीक, Fortuner से मिल रहा है लुक

New Innova Hycross: Toyota की आने वाली न्यू जनरेशन की इनोवा हाइक्रॉस (Innova Hycross) की पहली स्पाई तस्वीरें लीक हो गई है. ये गाड़ी देश में 25 नवंबर को पेश होने वाली है. लीक हुई तस्वीरों के जरिये पता चलता है कि नई इनोवा हाइक्रॉस (Innova Hycross) का डिज़ाइन और लुक MPV के साथ-साथ एक […]

Advertisement
Toyota Innova Hycross तस्वीरें लीक, Fortuner से मिल रहा है लुक
  • November 9, 2022 11:32 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

New Innova Hycross: Toyota की आने वाली न्यू जनरेशन की इनोवा हाइक्रॉस (Innova Hycross) की पहली स्पाई तस्वीरें लीक हो गई है. ये गाड़ी देश में 25 नवंबर को पेश होने वाली है. लीक हुई तस्वीरों के जरिये पता चलता है कि नई इनोवा हाइक्रॉस (Innova Hycross) का डिज़ाइन और लुक MPV के साथ-साथ एक SUV से भी मिलता जुलता है. नई जनरेशन की इनोवा हाइक्रॉस का लुक काफी प्रीमियम लग रहा है.

 

कैसा होगा लुक?

 

गाड़ी का फ्रंट-एंड एक बड़े ग्रिल के साथ काफी चौड़ा है. नोवा हाइक्रॉस (Innova Hycross) की लंबाई की बात करें तो यह हाइक्रॉस तकरीबन 4.7 मीटर लंबी होगी और मौजूदा क्रिस्टा से भी ज्यादा चौड़ी होगी. आपको ये जानकर हैरानी होगी कि नई इनोवा हेडलैंप डिजाइन और निचले बंपर के डिज़ाइन के मामले में फॉर्च्यूनर की झलक पेश करती हैं. जी हां, ये गाड़ी फॉर्च्यूनर के साथ काफी मिलती जुलती है.

 

गाड़ी के रियर में आपको बदलाव देखने को मिलेगा। जबकि जबकि साइड से देखने पर यह पूरी तरह एक SUV जैसी लगती है. वहीं गाड़ी के माइलेज की बात करें तो ये आपको 20 किमी प्रति लीटर से अधिक का माइलेज ऑफर कर सकती है।

 

फीचर्स

 

बड़ी टचस्क्रीन,
पैनोरमिक सनरूफ
लग्जरी कैप्टन सीट्स
360 डिग्री कैमरा
ज्यादा स्पेस
हाइब्रिड पावरट्रेन 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन
इलेक्ट्रिक मोटर

 

कब होगी लॉन्च?

 

नई इनोवा हाइक्रॉस (New Innova Hycross) इस महीने की 25 नवंबर को पेश होने वाली है जिसके बाद यह गाड़ी 2023 के ऑटो एक्सपो में लॉन्च की जाएगी। इसके साथ ही ऐसी उम्मीद की जा रही है कि नई Innova Hycross में हाइब्रिड पावरट्रेन और ज्यादा लग्ज़री फीचर्स दिए जा सकते हैं. बात करें मौजूदा क्रिस्टा की तो यह गाड़ी भी एक किफायती ऑप्शन के तौर पर बेचीं जाती है. इस गाड़ी के बाकी खासियतों के बारे में ज्यादा जानकारी 25 तारीख को पेश होने के बाद ही मिल पाएगी.

 

 

यह भी पढ़ें

 

 

Advertisement