Toyota Innova Highcross जल्द इस नए नाम से होने वाली है लांच

नई दिल्ली. Toyota Innova Highcross जल्द ही नए नाम से लांच होने वाली है. दरअसल, नवंबर 2022 में टोयोटा वैश्विक स्तर पर नए जेनरेशन इनोवा का अनावरण कर सकती है और इसे अगले साल के शुरुआती हिस्सों में भारत में पेश किया जाएगा. इसे भारत में Innova Highcross नाम दिया जा सकता है, क्योंकि इस […]

Advertisement
Toyota Innova Highcross जल्द इस नए नाम से होने वाली है लांच

Aanchal Pandey

  • September 16, 2022 10:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली. Toyota Innova Highcross जल्द ही नए नाम से लांच होने वाली है. दरअसल, नवंबर 2022 में टोयोटा वैश्विक स्तर पर नए जेनरेशन इनोवा का अनावरण कर सकती है और इसे अगले साल के शुरुआती हिस्सों में भारत में पेश किया जाएगा. इसे भारत में Innova Highcross नाम दिया जा सकता है, क्योंकि इस नाम को ट्रेडमार्क किया गया है ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि इसे यही नाम दिया जाएगा. वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजारों में इसे Toyota Innova Genix नाम देने की खबरें हैं.

Toyota Innova Highcross फीचर्स

माना जा रहा है कि जापानी निर्माता 2023 में ऑटो एक्सपो में इनोवा हाईक्रॉस को पेश करने वाले हैं, हालाँकि अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है और इस आगामी एमपीवी को मौजूदा बॉडी-ऑन-फ्रेम की बजाय मॉड्यूलर टीएनजीए-बी प्लेटफॉर्म पर विक्सित किया जाएगा. बता दें टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस (Toyota Innova Highcross) का डिज़ाइन वैश्विक टोयोटा एमपीवी और कोरोला क्रॉस जैसे मॉडलों से बहुत ज्यादा प्रभावित रहने वाला है, माना जा रहा है कि इसे मौजूदा इनोवा क्रिस्टा के साथ बेचा जाएगा, जो भारत में साढ़े छह साल से कारोबार में है और साथ ही इसकी अच्छी बिक्री भी हो रही है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इनोवा ज़ेनिक्स में सनरूफ और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम्स (ADAS) जैसी सुविधाएं दी जाएंगी. बता दें, यह इंडोनेशिया में G पेट्रोल, G हाइब्रिड, V पेट्रोल, V हाइब्रिड और Q हाइब्रिड नाम के साथ पांच वैरिएंट में उपलब्ध होगी और इसकी प्रमुख हाइलाइट्स (Toyota Innova Highcross ) में इसका हाइब्रिड पावरट्रेन होगा, इसे आगामी टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर वाले 1.5-लीटर हाइब्रिड इंजन की तर्ज पर एक नया हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है.

 

SCO समिट में जिनपिंग और शरीफ के सामने क्या बोले PM मोदी? जानें संबोधन की बड़ी बातें

Advertisement