Toyota Fortuner: Toyota ने अब फिर से अपने Fortuner SUV की कीमतों में इजाफा कर दिया है. मालूम हो कि इस साल फॉर्च्यूनर की कीमतों में चौथी बार इजाफा किया जा रहा है. गाड़ी की नई कीमतों में 77,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है
बढ़ी हुई कीमतों के बाद से फॉर्च्यूनर के पेट्रोल वेरिएंट की शुरुआती कीमत 32.59 लाख रुपये गई है जो इसके टॉप वेरिएंट के लिए 34.18 लाख रुपये तक जाती है.
वहीं बात करें इसके डीजल वेरिएंट की तो गाड़ी की शुरुआती कीमत 35.09 लाख रुपये गई है जो इसके टॉप वेरिएंट के लिए 50.34 लाख रुपये तक जाती है. बता दें कि ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम है.
Toyota Fortuner के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत
— टोयोटा फॉर्च्यूनर 4×2 MT- ₹32.59 लाख (19,000 का इजाफा)
— टोयोटा फॉर्च्यूनर 4×2 AT- ₹34.18 लाख (19,000 का इजाफा)
Toyota Fortuner के डीजल वेरिएंट की कीमत
— टोयोटा फॉर्च्यूनर 4×2 MT- ₹35.09 लाख (19,000 का इजाफा )
— टोयोटा फॉर्च्यूनर 4×2 AT- ₹37.37 लाख (19,000 का इजाफा)
— टोयोटा फॉर्च्यूनर 4×4 MT- ₹38.93 लाख (39,000 का इजाफा)
— टोयोटा फॉर्च्यूनर 4×4 AT- ₹41.22 लाख (39,000 का इजाफा)
— टोयोटा फॉर्च्यूनर लेजेंडर 4×2 AT- ₹42.82 लाख (77,000 का इजाफा)
— टोयोटा फॉर्च्यूनर लेजेंडर 4×4 AT- ₹46.54 लाख (77,000 का इजाफा)
— टोयोटा फॉर्च्यूनर GR-स्पोर्ट 4×4 AT- ₹50.34 लाख (77,000 का इजाफा)
चौथी बार की बढ़ाई गई कीमतों में फॉर्च्यूनर पहले से 77,000 रुपये महंगी हुई है. इससे पहले तीन बार गाड़ी की कीमतों को बढ़ाया गया है. जनवरी में 1.10 लाख रुपये, अप्रैल में 1.20 लाख रुपये और जुलाई में 1.14 लाख रुपये की बढ़ोतरी की गई थी. कीमतों में भारी बढ़त के अलावा SUV में किसी भी तरह के बदलाव नहीं किए गए हैं.
Toyota Fortuner में आपको 2.7-लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाता है, जो 163 Bhp और 245 Nm का पीक टॉर्क डिलीवर करता है. इसमें आपको 2.8-लीटर का डीजल इंजन भी मिल जाता है, जो लगभग 201bhp पावर और 500Nm का आउटपुट प्रोड्यूस करता है.
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…