Advertisement
  • होम
  • ऑटो
  • Toyota Cars Price Hike: एक अप्रैल से बढ़ जाएंगे टोयोटा की कारों के दाम

Toyota Cars Price Hike: एक अप्रैल से बढ़ जाएंगे टोयोटा की कारों के दाम

Toyota Cars Price Hike: एक अप्रैल 2019 से टोयोटा की कारें महंगी होने वाली हैं. टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स ने कारों के उत्पादन में आ रही अतिरिक्त लागत के कारण कारों के दाम बढ़ाने का निर्णय लिया है. अप्रैल 2019 से टोयोटा इनोवा, टोयोटा इटिओस और टोयोटा फॉर्च्यूनर जैसी गाड़ियों की कीमत में बढ़ोतरी हो सकती है.

Advertisement
toyota cars price hike in india from 1st april 2019
  • March 16, 2019 4:46 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. ऑटोमोबाइल कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स अपने चुनिंदा कार मॉडल्स की कीमतों में बढ़ोतरी करने जा रही है. कंपनी ने जानकारी दी है कि अप्रैल 2019 से टोयोटा की कुछ कारों के दाम बढ़ जाएंगे. कंपनी का कहना है कि कारों के उत्पादन में अतिरिक्त लागत आ रही है. कच्चे माल की कीमत में लगातार हो रही बढ़ोतरी के कारण कंपनी का वर्तमान कीमतों पर कार बेचना मुश्किल हो रहा है, इसलिए कंपनी अपने उत्पादों के दाम में बढ़ोतरी करने जा रही है.

रिपोर्ट्स के अनुसार टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स के प्रबंध निदेशक एन राजा ने बताया, ‘टोयोटा की कुछ कारों की कीमत 1 अप्रैल 2019 से बढ़ जाएगी. पिछले कुछ समय से कंपनी उत्पादन में आ रही अतिरिक्त लागत को भुनाने का प्रयास कर रही थी. हालांकि उत्पादन लागत के लगातार बढ़ने के कारण हम अपने उत्पादों के दाम बढ़ा रहे हैं. जिससे ग्राहकों को उत्पाद की गुणवत्ता में कोई कमी न हो सके.’

वहीं दूसरी ओर टोयोटा की ओर से अभी जानकारी नहीं दी गई है कि कंपनी अपने प्रोडक्ट्स में कितने रूपये की बढ़ोतरी करेगी. साथ ही यह भी नहीं बताया है कि बढ़े हुए दाम टोयोटा के किन कार मॉडल्स पर लागू होंगे. हालांकि कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी टोयोटा इनोवा, इटिओस और फॉर्च्यूनर जैसी गाड़ियों की कीमत बढ़ा सकती है.

Hyundai Car Discount: हुंडई ग्रैंड आई 10, आई 20, वरना, एक्सेंट समेत इन कारों को सस्ते में खरीदें, मार्च में मिल रही 80,000 रुपये तक की छूट

Honda New Civic 2019: पांच रंगों के साथ नई होंडा सिविक भारत में लॉंच, जानिए फीचर्स और कीमत

Tags

Advertisement