नई दिल्ली: Hyundai Motor इंडिया ने अपनी Hyundai Venue N Line SUV को लॉन्च कर दिया है. आने वाले 6 सितंबर, 2022 से इसकी बिक्री भी शरू हो जाएगी. आपको बता दें कि बाजार में लाने से पहले ही Hyundai ने Venue N Line की बुकिंग शुरू कर दी है. बताते चलें कि Hyundai Venue […]
नई दिल्ली: Hyundai Motor इंडिया ने अपनी Hyundai Venue N Line SUV को लॉन्च कर दिया है. आने वाले 6 सितंबर, 2022 से इसकी बिक्री भी शरू हो जाएगी. आपको बता दें कि बाजार में लाने से पहले ही Hyundai ने Venue N Line की बुकिंग शुरू कर दी है. बताते चलें कि Hyundai Venue N Line SUV को 21,000 रुपये की टोकन राशि पर प्री-बुक किया जा सकता है. ऐसे में इस गाड़ी को खरीदने वाले इसे Hyundai Click to Buy platform (ऑनलाइन) या Hyundai Signature outlets से बुक कर सकते हैं.Hyundai Motor इंडिया के MD और CEO उनसू किम ने बताया कि i20 N Line को आप लोगों से जबरदस्त प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है और न्यू Venue N Line “Fun Driving SUV Experience” को और ज्यादा बढ़ाएगी.
कॉस्मेटिक बदलाव
स्पोर्टियर वर्जन
N Line बैजिंग
डार्क क्रोम ग्रिल
बम्पर,
फेंडर,
साइड सिल
रूफ रेल्स
लाल हाइलाइट्स
डायमंड कट,
R16 अलॉय ,
N ब्रांडिंग
स्पोर्टी टेलगेट स्पॉइलर
साइड फेंडर
स्पोर्टियर थीम
गियर नॉब,
सेंटर कंसोल
डैशबोर्ड
रेड इंसर्ट
ऑल-ब्लैक इंटीरियर
ब्लैक अपहोल्स्ट्री सीट्स
डोर ट्रिम्स ब्लैक
कॉन्ट्रास्ट रेड स्टिचिंग
स्पोर्टियर वर्जन
वायरलेस ऐप्पल कारप्ले
एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी
8.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,
बोस ऑडियो सिस्टम,
ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक,
इलेक्ट्रिक सनरूफ
डुअल एयरबैग,
ब्रेक असिस्ट सिस्टम,
ईबीडी के साथ एबीएस,
isofix
हिल असिस्ट कंट्रोल,
व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल,
इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल,
4 डिस्क ब्रेक,
पार्किंग असिस्ट सेंसर
पार्किंग असिस्ट कैमरा
(Disclaimer: यहां दी गई खबर इंटरनेट पर मौजूद आम जानकारियों पर आधारित है. इनख़बर इसमें शामिल तथ्यों की पुष्टि नहीं करता है.)