Audi Car: जहाँ दुनिया भर के लाखों-करोड़ों लोगों के पास यूट्यूब वीडियो देखने का प्लेटफॉर्म है। वहीं, यह बहुत सारे क्रिएटर्स के लिए यह कमाई का जरिया भी बन गया है। आपने YouTube के माध्यम से लाखों कमाने के बारे में सुना होगा। हाल ही में बिहार के एक यूट्यूबर ने अपनी कमाई से ऑडी […]
Audi Car: जहाँ दुनिया भर के लाखों-करोड़ों लोगों के पास यूट्यूब वीडियो देखने का प्लेटफॉर्म है। वहीं, यह बहुत सारे क्रिएटर्स के लिए यह कमाई का जरिया भी बन गया है। आपने YouTube के माध्यम से लाखों कमाने के बारे में सुना होगा। हाल ही में बिहार के एक यूट्यूबर ने अपनी कमाई से ऑडी कार खरीदी। खबर के मुताबिक, बिहार के एक Youtuber हर्ष राजपूत (Harsh Rajput) ने YouTube वीडियो बनाकर Audi A4 गाड़ी खरीदी। YouTube पर तरह तरह की वीडियोज अपलोड करते हुए कॉमेडी वीडियो बनाएं।
आपको बता दें, उनके चैनल पर करीब 33 लाख सब्सक्राइबर हैं। उन्होंने अब यूट्यूब से मिले पैसों से 50 लाख रुपये की ऑडी कार खरीदी है। उनकी सबसे महशूर 10 मिनट के कॉमेडी वीडियो को 20 मिलियन बार देखा जा चुका है। उनके कुछ स्क्रिप्टेड वीडियो में ऐसी एक्टिंग होती है कि लोगों को घटना असली लगती है। उनके वीडियो के कई हिस्से अक्सर रियलिस्टिक बन जाते हैं. राजपूत ने अपने एक इंटरव्यू में बताया है कि वो बिहार के औरंगाबाद के जसोइया गांव के रहने वाले हैं। उसने यूट्यूब एडसेंस से हर महीने 8 लाख रुपए तक की कमाई करने का दावा किया है।
इस ख़बर को पढ़ने के बाद आपके ज़हन में भी सवाल आ रहा होगा कि आखिर इस गाड़ी में क्या कुछ मिल जाता है। तो आपको बता दें, जिस तरह से गाड़ी की कीमत 50 लाख है उस के मुताबिक इसमें आपको कमाल की सहूलियतें देखने को मिल जाती है. बात करें कीमत की तो देश में Audi A4 की कीमत 43.12 लाख रुपये से शुरू होती है जो 50.99 लाख रुपये तक जाती है। यह कीमतें एक्स-शोरूम है। साथ ही आपको बता दें, यह लग्जरी कार तीन वेरिएंट्स प्रीमियम, प्रीमियम प्लस और टेक्नोलॉजी में आती है।
एंड्रॉइड ऑटो
एप्पल कारप्ले से लैस 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,
एक डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले,
7-स्पीड डीसीटी (डुअल-क्लच ऑटोमैटिक) गियरबॉक्स
थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल,
19-स्पीकर बी एंड ओ साउंड सिस्टम,
पावर्ड फ्रंट सीट
सनरूफ
आठ एयरबैग,
ईबीडी के साथ एबीएस,
इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी),
ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक,
हिल होल्ड असिस्ट
रियर-व्यू कैमरा
मुकाबले की बात करें तो, Audi A4 सीधे तौर पर मर्सिडीज़ बेंज सी-क्लास, बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज़ और जगुआर एक्सई (Mercedes Benz C-Class, BMW 3 Series and Jaguar XE) को टक्कर देती है।