Brezza-Nexon को पछाड़ देगी ये न्यू Mahindra SUV, 5.5 सेकेंड में पकड़ेगी 100 KM की रफ्तार

नई दिल्ली: Mahindra, sub-compact SUV सेगमेंट में अपनी शानदार कार Mahindra XUV300 की बिक्री करती है. इसका सीधा मुकाबला Tata Nexon और Maruti Suzuki Brezza जैसी गाड़ियों के साथ ही रहता है. ख़बरों की मानें तो, अब कंपनी अपनी इस SUV को नए वेरिएंट में लाने जा रही है. रिपोर्ट की मानें तो Mahindra अपनी […]

Advertisement
Brezza-Nexon को पछाड़ देगी ये न्यू Mahindra SUV, 5.5 सेकेंड में पकड़ेगी 100 KM की रफ्तार

Amisha Singh

  • August 23, 2022 4:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: Mahindra, sub-compact SUV सेगमेंट में अपनी शानदार कार Mahindra XUV300 की बिक्री करती है. इसका सीधा मुकाबला Tata Nexon और Maruti Suzuki Brezza जैसी गाड़ियों के साथ ही रहता है. ख़बरों की मानें तो, अब कंपनी अपनी इस SUV को नए वेरिएंट में लाने जा रही है. रिपोर्ट की मानें तो Mahindra अपनी SUV 300 का फेसलिफ्ट वेरिएंट लाने जा रही है. हाल ही में Mahindra की न्यू XUV300 Facelift की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. बता दें, Mahindra ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए इस फेसलिफ्ट वेरिएंट का टीजर दिखाया है.

ख़बरों की मानें तो SUV का अपडेटेड वेरिएंट काफी पावरफुल होगा, इतना ही नहीं, ये केवल 5.5 सेकेंड्स में 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ लेगा. टीजर की बात करें तो इसमें Mahindra की इस कार को रेड कलर की पेंट स्कीम में देखा गया है. इसके साथ ही इसमें आपको नया लोगो भी देखने को मिलता है. ऐसा भी माना जा रहा है कि इस न्यू शानदार कार को फेस्टिव सीजन के आसपास लाया जा सकता है.

ऐसी उम्मीद है की इसमें ज्यादातर बदलाव फेसलिफ्ट मॉडल के एक्सटीरियर में ही देखने को मिल सकते हैं. इसके साथ ही इसमें आपको 1.2 mStallion टर्बो पेट्रोल इंजन मिलने की भी उम्मीद है, जो मौजूदा इंजन की तुलना में 20hp ज्यादा पावर और 30Nm ज्यादा टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा. यह आपको कुल 130hp की पावर और 230Nm का टॉर्क देता है. इसमें आपको एक डुअल टोन कलर ऑप्शन भी मिल सकता है. इसमें आपको ब्लू पेंट स्कीम के साथ व्हाइट कलर की रूफ भी देखने को मिल सकती है. Mahindra XUV 400 का सीधा मुकाबला Tata Nexon EV Max के साथ रहने वाला है.

 

 

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट

Advertisement