Mercedes-Benz: देश में सबसे ज्यादा रेंज ऑफर वाली EV लॉन्च हो गई है. इस गाड़ी का नाम Mercedes-Benz EQS 580 4Matic है. ये लग्जरी ईवी आपको 857 किमी. की ARAI सर्टिफाइड रेंज ऑफर करती है. बता दें, ARAI यानी कि AUTOMOTIVE RESEARCH ASSOCIATION OF INDIA देश में गाड़ियों की टेस्टिंग कर उन्हें सुनिश्चित करता है.
आपको बता दें, Mercedes-Benz EQS 580 4Matic देश की पहली मेड इन इंडिया ईवी है. कंपनी ने पहले ही इस लग्जरी ईवी की बुकिंग शुरू कर दी थी. इस ईवी को पुणे स्थित प्लांट में मैनुफैक्चर किया जाएगा। वहीं इस लग्जरी कार की बुकिंग राशि की बात करें तो ये 25 लाख रुपये में बुक जा सकती है.
Mercedes ने इस ईवी की कीमत तकरीबन 1.55 करोड़ रुपये रखी है. आपको बता दें ये कीमतें एक्स-शोरूम हैं. ये न्यू लॉन्च की गई मर्सिडीज-बेंज EQS 580 सबसे एयरोडायनामिक प्रोडक्शन कार है.
एयरोडायनामिक प्रोडक्शन कार
ड्रैग कोएफिशिएंट 0.20
लंबाई 5216mm,
चौड़ाई 1926mm,
ऊंचाई 1512mm,
व्हीलबेस 3210mm,
07.8 kWh बैटरी पैक,
385 kW की पावर,
885 एनएम का टार्क,
4.1 सेकंड में 0 से 100 kmph स्पीड,
5 मिनट में 300 KM की रेंज,
56-इंच का बड़ा डिस्प्ले,
हाइपरस्क्रीन,
ड्राइवर डिस्प्ले,
सेंटर इंफोटेनमेंट स्क्रीन,
पैसेंजर डिस्प्ले,
हाई-एंड बर्मेस्टर म्यूजिक सिस्टम,
मसाज सीट्स
एंबियंट लाइटिंग
जैसा कि हमने आपको बताया गाड़ी के दमदार पावर स्टैटिस्टिक्स की मदद से ये गाड़ी महज 4.1 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की सुपरफास्ट स्पीड को टच कर सकती हैं. इस कार में आपको 10 डिग्री तक रियर-एक्सल स्टीयरिंग भी मिल जाता है.
इतना ही नहीं, सिर्फ 15 मिनट चार्ज होकर ये ईवी आपको 300 KM की रेंज ऑफर कर सकती हैं. इसके लिए आपको 200 kWh अल्ट्रा-क्विक DC चार्जर का इस्तेमाल करना पड़ेगा।
इस गाड़ी में आपका म्यूजिक एक्सपीरियंस नेक्स्ट लेवल का होगा। आपको दिए गए मसाज सीट्स और एंबियंट लाइटिंग आपके सफर को और लग्जरी फील देंगे।
नई दिल्ली। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके अपने पहले विदेशी दौरे पर इस वक्त…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…
सऊदी अरब फीफा 2034 की मेजबानी करेगा. सऊदी अरब में इस मेगा इवेंट की मेजबानी…
डाइट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अगर आप 10 ग्राम गुड़ का सेवन करते हैं, तो समझ…