Toyota Innova Electric: टोयोटा (Toyota) ने हाल ही में, विदेश में अपनी न्यू इनोवा जेनिक्स (Innova Genix) को पेश किया है. इसी मॉडल को थोड़े बदलावों के साथ भारत में भी पेश किया गया है. भारत में लॉन्च की गई टोयोटा (Toyota) की इस गाड़ी का नाम टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस (Toyota Innova Highcross) है.
उम्मीद है कि आने वाले साल के शुरुआत से ही इस गाड़ी की बिक्री शुरू की जा सकती है. टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस (Toyota Innova Highcross) की बिक्री टोयोटा इनोवा क्रिस्टा (Toyota Innova Crysta) के साथ की जाएगी। बता दें, हाल ही में टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस (Toyota Innova Highcross) के इलेक्ट्रिक वेरिएंट को देखा गया है.
इससे तो साफ़ पता चलता है कि टोयोटा (Toyota) अपनी इस मशहूर इनोवा हाइक्रॉस (Innova Highcross) का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च करने की तैयारी में हैं. ख़बर है कि इस गाड़ी को विदेश में पहली बार रोड पर देखा भी गया है. जिसके बाद से इस गाड़ी के इलेक्ट्रिक वर्जन आने के कयास लगाए जा रहे हैं.
ख़बरों के अनुसार, Innova EV को इनोवा क्रिस्टा (Innova Crysta) के बेस पर बनाया है. काफी हद तक दोनों गाड़ियां एक दूसरे से मेल खाती हैं. इनोवा इलेक्ट्रिक का सिल्हूट (रूप-रंग) लगभग-लगभग क्रिस्टा के जैसा ही बताया जा रहा है. टोयोटा (Toyota) ने इस गाड़ी में कुछ ईवी वाले डिजाइन एलिमेंट को जोड़ा है. गाड़ी के फ्रंट में आपको एक बिल्कुल नया बम्पर देखने को मिल जाता है.
फ्रंट ब्लैंक्ड-आउट ग्रिल,
नया फ्रंट बम्पर,
हेडलैम्प सेटअप,
फॉग लैंप हाउसिंग,
नए अलॉय व्हील,
टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,
3-स्पोक मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील,
ब्लू ग्राफिक्स,
एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल,
समेत अन्य फीचर्स
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजों का असर सोने के रेट पर देखने को मिल सकता है.…
उत्पन्ना एकादशी हर साल मार्गशीर्ष मास में आती है। पौराणिक कथाओं के अनुसार, इस एकादशी…
रणवीर सिंह की मोस्ट अवेटेड फिल्म के पहले शेड्यूल की पूरी शूटिंग बैंकॉक में हुई,…
उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद का सर्वे करने गई टीम पर रविवार सुबह…
महाराष्ट्र में महायुति सरकार का शपथ ग्रहण समारोह कल हो सकता है। शुरुआत में महाराष्ट्र…
प्रदूषण के बढ़ते स्तर का सबसे ज्यादा असर हमारी आंखों पर पड़ता है। धूल, धुआं…