Advertisement

ये है दुनिया की सबसे लग्जरी व बेहतरीन Electric Car, जानिए खासियत!

Fastest Electric Car: यूँ तो देश-दुनिया में इतनी सारी गाड़ियां मौजूद है लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि दुनिया में सबसे तेज Electric Car कौन सी होगी? अगर आपके मन भी यह ख्याल आया है तो आप अकेले नहीं है. जी हां, बहुत सारे लोग इंटरनेट पर यह सवाल सर्च करते हैं. तो आइए […]

Advertisement
ये है दुनिया की सबसे लग्जरी व बेहतरीन Electric Car, जानिए खासियत!
  • November 21, 2022 4:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Fastest Electric Car: यूँ तो देश-दुनिया में इतनी सारी गाड़ियां मौजूद है लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि दुनिया में सबसे तेज Electric Car कौन सी होगी? अगर आपके मन भी यह ख्याल आया है तो आप अकेले नहीं है. जी हां, बहुत सारे लोग इंटरनेट पर यह सवाल सर्च करते हैं. तो आइए हम आपको इसका जवाब देते हैं.

इस ब्लॉग में हम आपको ऐसी ही के गाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं. इस गाड़ी का नाम है Rimac Nevera. यह गाड़ी दिखने में बेहद ही शानदार है और लग्जरी फील देती है. कार बनाने वाली कंपनी का दावा है कि यह गाड़ी आपको 412 km/h की स्पीड दे सकती है. इतना ही नहीं यह Electric Car केवल 1.95 सेकेंड मे 0-100 की स्पीड टच कर सकती है. चलिए इस गाड़ी की खासियत के बारे में जानते हैं:

 

स्पीड एंड पॉवर

Rimac Nevera दिखने में बेहद खूबसूरत है और इस गाड़ी ने सबसे तेज एक मील (1.61 km किलोमीटर) की दूरी तय करने वाली कार का खिताब हासिल किया हुआ है. यह सुपरफास्ट Electric Car मात्र 1.95 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ देती है. इस गाड़ी में कुल 4 इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया गया है. मिल-जुला के यह गाड़ी का मोटर 1,914 bhp की पॉवर प्रोड्यूस करता है.

 

दुनिया की सुपरफास्ट कार

जानकरी के लिए बता दें, अभी तक की सबसे फ़ास्ट कार Koenigsegg Agera RS है. साल 2017 में इस कार की टेस्टिंग की गई थी. टेस्टिंग के दरमियान इस गाड़ी ने करीब 447.18 किमी/घंटा की स्पीड ऑफर की थी. वहीं सुपरकार बनाने वाली बुगाती ने अपनी चिरॉन सुपर स्पोर्ट की भी टेस्टिंग की थी. इस गाड़ी ने भी साल 2019 में किये गए टेस्टिंग में 300 km/h से ज्यादा की स्पीड हासिल की थी. जबकि मोस्ट फ़ास्ट कार एसएससी तुतारा (SSC Tuatara) ने साल 2020 में 508.73 किमी/घंटा स्पीड हासिल करके रिकॉर्ड बनाया है. बता दें, यह गाड़ी आम सड़क पर चलाने के काबिल नहीं थी, इस लिहाज से इसे फास्टेस्ट कार नहीं माना गया.

 

 

यह भी पढ़ें

 

Advertisement