Advertisement
  • होम
  • ऑटो
  • ये है दुनिया की सबसे फ़ास्ट कार, टॉप स्पीड 482kmph! देखें तस्वीर

ये है दुनिया की सबसे फ़ास्ट कार, टॉप स्पीड 482kmph! देखें तस्वीर

Bugatti Chiron Super Sport 300+: क्या कभी आपके दिमाग में ये ख्याल आया है कि दुनिया की सबसे तेज कार कौन-सी है और इस गाड़ी की फ़ास्ट स्पीड कितनी होगी? अगर हां, तो आज हम आपको इस बारे में बताने वाले हैं. साथ ही आपको इस शानदार गाड़ी की तस्वीरें भी दिखाएंगे. दुनिया की सबसे […]

Advertisement
  • November 9, 2022 12:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Bugatti Chiron Super Sport 300+: क्या कभी आपके दिमाग में ये ख्याल आया है कि दुनिया की सबसे तेज कार कौन-सी है और इस गाड़ी की फ़ास्ट स्पीड कितनी होगी? अगर हां, तो आज हम आपको इस बारे में बताने वाले हैं. साथ ही आपको इस शानदार गाड़ी की तस्वीरें भी दिखाएंगे.

दुनिया की सबसे तेज़ कार Bugatti Chiron Super Sport 300+ है जिसमें आपको 993cc, Quad Turbocharged, W16, DOHC पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है.

 

इस शानदार स्लीक कार में आपको DSG डुअल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी मिल जाता है और बात करें गाड़ी की टॉप स्पीड की तो Bugatti Chiron Super Sport 300+ की टॉप स्पीड 490.4847kmph (304.773mph) दर्ज की गई है.

साल 2019 में इस गाड़ी ने इतनी फ़ास्ट स्पीड को टच करके पूरी दुनिया को हैरान करके रख दिया था. बहरहाल, ये गाड़ी सुपर स्पोर्ट कार होने के साथ ही बेहद बेशकीमती हैं.

 

इस लग्जरी गाड़ी की सिर्फ 30 यूनिट तैयार की गई हैं और सभी यूनिट बेचीं जा चुकी है. इस स्लीक गाड़ी को कुछ इस तरह के डिज़ाइन किया गया है कि पहली नजर में ही किसी का भी दिल इस गाड़ी पर आ सकता है, वो और बात है कि इतनी न बेशकीमती गाड़ी की कीमत चुका पाना हर किसी के बस की बात नहीं है।

गाड़ी की कीमत 4 मिलियन डॉलर के करीब है जो भारतीय मुद्रा में 32 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है. इतना ही नहीं अगर कोई इस गाड़ी को भारत में लाता है, तो इसकी कीमत में और इजाफा किया जाएगा।

 

अभी तक दुनिया की टॉप स्पीड वाली कार

 

Henney Venom F5- इसकी टॉप करीब 484 किलोमीटर प्रति घंटा है।

Koenigsegg Agera RS- इसकी टॉप स्पीड करीब 447 किलोमीटर प्रति घंटा है।

Hennessey Venom GT- इस सुपरकार की टॉप स्पीड करीब 434 किलोमीटर प्रति घंटा है।

Bugatti Veyron Super sport- इसकी टॉप स्पीड करीब 431 किलोमीटर प्रति घंटा है।

Bugatti Chiron- इसकी टॉप स्पीड करीब 420 किलोमीटर प्रति घंटा है।

 

 

यह भी पढ़ें

 

 

Advertisement