नई दिल्ली: वैसे तो हमारे देश में हर महीने लाखों बाइक्स की बेची जाती है. ज्यादातर लोग ऐसे ऑप्शन की तलाश में रहते हैं, जो कम दाम में उन्हें शानदार माइलेज दे और सालों-साल चले. बता दें, ऐसे ऑप्शन बेहद लिमिटेड संख्या में है. इसकी वजह भी साफ है क्योंकि ग्राहक ऐसी किसी बाइक के […]
नई दिल्ली: वैसे तो हमारे देश में हर महीने लाखों बाइक्स की बेची जाती है. ज्यादातर लोग ऐसे ऑप्शन की तलाश में रहते हैं, जो कम दाम में उन्हें शानदार माइलेज दे और सालों-साल चले. बता दें, ऐसे ऑप्शन बेहद लिमिटेड संख्या में है. इसकी वजह भी साफ है क्योंकि ग्राहक ऐसी किसी बाइक के मिलने पर टूट पड़ते हैं. इसी साल जुलाई महीने में भी कुछ ऐसा ही हाल देखने को मिला. जुलाई 2022 के महीने में हीरो की एक बाइक देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक में शामिल रही. मालूम हो कि इस बाइक को लाखों लोगों ने खरीदा है. इतना ही नहीं इस बाइक में सबसे खास बात ये है कि इसकी कीमत भी आपके बजट में फिट होती है.
आपको बता दें, जुलाई के महीने में Hero Splendor देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक रही है. इसकी कुल 2,50,409 यूनिट्स की धड़ल्ले से बेचीं गई है. अगर बात करें पिछले साल कि तो लगभग इतनी ही बिक्री बीते साल भी जुलाई में भी देखने को मिली थी. इसका सीधा मतलब ये है किHero Splendorलगातार देश की नंबर वन बाइक की लिस्ट में बनी हुई है.
बता दें कि कंपनी Hero Splendor को अलग-अलग इंजन ऑप्शन के साथ बाजार में बेचती है. Hero की सबसे पसंदीदा और किफायती मॉडल Hero Splendor Plus है. इस बाइक की कीमत लगभग 70,658 रुपये से शुरू होती है.
बेस्ट सेलिंग बाइक्स यानी की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल की लिस्ट में दूसरे नंबर पर होंडा की CB Shine रही है. वहीं बात करें तो जुलाई 2022 में होंडा शाइन की 1,14,663 यूनिट्स बिकी हैं. इसी तरह तीसरे पायदान पर बजाज की पल्सर बाइक रही है.