नई दिल्ली: भारतीय कार बाजार में Mahindra की पकड़ भी काफी मजबूत होती जा रही है. Tata Motors की तरह Mahindra भी बेहद शानदार परफॉर्म कर रही है. जुलाई 2022 में Maruti Suzuki, Hyundai और Tata Motors के बाद Mahindra भारत में चौथी नंबर की कार बेचने वालो कंपनी रही है. इसका सीधा मतलब ये है कि Mahindra की गाड़ियां भी जमकर बिकती हैं. ऐसे में सवाल ये उठता है कि Mahindra की वो कौन सी गाड़ी है, जिसे सबसे ज्यादा खरीदा जा रहा है. बहुत से लोग Mahindra Scorpio और Mahindra XUV700 सोच रहे होंगे, लेकिन आपको बता दें, ऐसा नहीं है.
Mahindra की सबसे ज्यादा बिकने वाली Mahindra Bolero
Mahindra Bolero बीते महीने Mahindra की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है. जुलाई 2022 के महीने में इस SUV की 7,917 यूनिट्स बिकी हैं. यह जुलाई 2021 में बेची गई यूनिट्स के मुकाबले 22 फीसदी ज्यादा है. बताते चलें कि Mahindra Bolero कार की कीमत 9.2 लाख रुपये से शुरू होती है और ये गाड़ी 7 सीटर है.
वैसे तो Mahindra Bolero बहुत फीचर लोडेड नहीं है, लेकिन शहर और गावों मे लोग इसके काफी दीवाने हैं. फीचर्स के तौर पर इसमें आपको ये तमाम चीजें मिल जाती हैं:
रियर वॉशर
फॉग लैंप,
वाइपर,
कीलेस एंट्री
पावर विंडो,
सेंट्रल लॉकिंग,
फैब्रिक सीट,
12V चार्जिंग पोर्ट
B4, B6 और B6 (O) वेरिएंट्स
1.5-लीटर mHawk75 डीजल इंजन
3,600rpm पर 75bhp
1,600-2,200rpm
210Nm टार्क जेनरेट
फाइव-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन
इसके अलावा Mahindra अपनी Bolero Neo नाम से भी एक मॉडल की बिक्री करती है, जो लुक में ज्यादा मॉडर्न नजर आती है. Mahindra Bolero का सीधा मुकाबला Maruti Vitara Brezza, Tata Nexon, Hyundai Venue जैसी गाड़ियों के साथ है.
यह भी पढ़ें :
मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश