Car Sales Growth: देश में सबसे ज्यादा गाड़ियों की बिक्री करने वाली कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) है. देश की यह बड़ी कंपनी हर महीने एक लाख से ज्यादा गाड़ियों की बिक्री बिक्री करती है. पिछले एक महीने में कंपनी की बिक्री भी अच्छी रही है।
नवंबर 2022 में, मारुति की कुल थोक बिक्री 14% (YoY) बढ़कर 159,044 यूनिट हो गई, जबकि नवंबर 2021 में 139,184 यूनिट बेची गई। वहीं, घरेलू बिक्री नवंबर 2021 में 117,791 यूनिट्स से 18% बढ़कर 139,306 यूनिट्स हो गई. इस हिसाब से अगर यूनिट्स के लिहाज से अंदाजा लगाया जाए तो मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) बिक्री में नंबर 1 है, लेकिन ग्रोथ के मामले में किआ (Kia) ने यहां बाजी मार ली.
कार बनाने वाली कंपनी किआ इंडिया (Kia India) द्वारा दी गई जानकारी के नवंबर 2022 तक इसकी 24,025 यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है। कंपनी ने साल-दर-साल 69% की ग्रोथ दर्ज की है. ऑटोमेकर ने बीते साल इसी महीने में करीबन 14,214 यूनिट्स की बिक्री की थी जिसका मतलब है कि वार्षिक रूप से, किआ मारुति की तुलना में लगभग चार गुना (थोड़ा कम) बढ़ी है।
किआ (Kia) की सेल्स चार्ट में इसकी सेल्टोस सबसे आगे है. पिछले माह भी किआ ने अपनी सबसे ज्यादा गाड़ियां सेल्टोस की बिक्री की है, जिसकी 9,284 यूनिट बिकी हैं। सोनेट, कैरेन्स और कार्निवल की क्रमश: 7,834, 6,360 और 419 इकाइयां बिकीं। बता दें, कंपनी ने घरेलू बाजार में EV6 की कुल 128 इकाइयां भी वितरित कीं है जिसके बाद कुल EV6 की डिलीवरी 296 इकाइयों तक पहुंच गई।
कार बिक्री के मामले मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की बात करें तो उसने हैचबैक गाड़ियां जैसे कि ऑल्टो और एस-प्रेसो की 18,251 यूनिट बेची हैं। जबकि कॉम्पैक्ट सेगमेंट में 72,844 यूनिट्स की बिक्री हुई। इसमें कंपनी स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर जैसे मॉडल बेचती है।
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…