Advertisement

ये Electric Scooter उड़ा देगा आपकी नींद, लुक और स्पीड के मामले में है बेहद शानदार

नई दिल्ली: गुरुग्राम की इलेक्ट्रिक गाड़ियां बनाने वाली कंपनी Benling India ने भारत में नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को बिलीव (Believe) नाम दिया गया है. बता दें, इस स्कूटर की कीमत 97,520 (एक्स-शोरूम) रखी गई है. इसके साथ ही स्कूटर बनाने वाली कंपनी का दावा है कि इस हाई स्पीड […]

Advertisement
ये Electric Scooter उड़ा देगा आपकी नींद, लुक और स्पीड के मामले में है बेहद शानदार
  • August 17, 2022 4:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: गुरुग्राम की इलेक्ट्रिक गाड़ियां बनाने वाली कंपनी Benling India ने भारत में नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को बिलीव (Believe) नाम दिया गया है. बता दें, इस स्कूटर की कीमत 97,520 (एक्स-शोरूम) रखी गई है. इसके साथ ही स्कूटर बनाने वाली कंपनी का दावा है कि इस हाई स्पीड स्कूटर को खास तौर पर भारतीय सड़कों के हिसाब से ही डिजाइन किया गया है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की खासियत इसका स्मार्ट ब्रेकडाउन असिस्ट फीचर है, जो आपको ये सुनिश्चित करता है कि ब्रेकडाउन यानी की खराबी आने पर भी यह लगभग 25 किलोमीटर की दूरी तय कर सके.

Believe इलेक्ट्रिक-स्कूटर के फीचर्स

6 कलर ऑप्शन-
येलो,
ब्लू,
ब्लैक,
व्हाइट,
पर्पल
मैजिक ग्रे इ
स्वैपेबल बैटरी
3.2 किलोवाट वाटरप्रूफ
BLDC मोटर से पावर्ड
फुल चार्ज में 120 किमी स्पीड
कीलेस स्टार्ट,
मल्टीपल स्पीड मोड,
एंटी-थेफ्ट अलार्म फीचर,
रीजनरेटिव ब्रेकिंग,
मोबाइल-ऐप कनेक्टिविटी,
पार्क-असिस्ट फंक्शन,
मोबाइल-चार्जिंग
रियल टाइम ट्रैकिंग

Believe इलेक्ट्रिक-स्कूटर ये होगा ख़ास

आपको बता दें, कि स्कूटर की टॉप-स्पीड 75 किमी प्रति घंटे की है और इसका वजन लगभग 248 किलोग्राम है. इस स्कूटर को फुल चार्ज करने में पूरे 4 घंटे का समय लगता है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कंपनी का दावा है कि 250 किलोग्राम की भी लोड कपैसिटी के साथ, इस स्कूटर से आपको बेस्ट इन क्लास परफॉर्मेंस मिलती है. वहीं ब्रेकिंग के लिए आपको इसमें आगे और पीछे डिस्क ब्रेक भी दिए गए हैं. आपको बता दें, स्कूटर को कंपनी के शोरुम से 25 अगस्त से खरीदा जा सकेगा.

(Disclaimer: यहां दी गई खबर इंटरनेट पर मौजूद आम जानकारियों पर आधारित है. इनख़बर इसमें शामिल तथ्यों की पुष्टि नहीं करता है.)

 

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट

Advertisement