नई दिल्ली: देश में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री में काफी तेजी दर्ज की गई है और अब तो बाजार में तमाम सस्ते व किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर्स भी आ गए हैं. ऐसे में अगर आप भी अपने लिए कोई ऐसा ही सस्ता और किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर लेना चाह रहे हैं, तो आज हम आपको होंडा एक्टिवा जिसकी कीमत करीब 72 हजार से शुरू है उससे भी सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के बारे में बताने वाले हैं. इतना ही नहीं कीमत के अलावा इसका डिजाइन भी बहुत अच्छा है.
Avon E Scoot की इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 45,000 रुपये है, जो एक्स-शोरूम से शुरू होती है. इस स्कूटर में आपको 215 वॉट BLDC मोटर और 48 v/20ah बैटरी मिल जाती है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी को फुल चार्ज होने में 6 से 8 घंटे का समय लगता है. साथ ही कंपनी दावा करती है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 65 किमी/फुल चार्ज की रेंज मिल सकती है.
बाउंस इनफिनिटी E1 =दो वेरिएंट्स में आता है. इसके बिना बैटरी पैक वाले वेरिएंट की कीमत लगभग 45,099 रुपये है. साथ ही, बैटरी पैक वाले वेरिएंट की कीमत 68,999 रुपये से शुरू है. इसमें आपको 2kWh 48V बैटरी दी जाती है. इसके अलावा, इसमें आपको ड्रैग मोड, ईको मोड और पावर मोड जैसे तीन राइडिंग मिलते हैं. वहीं, Eco मोड में ये स्कूटर आपको 85km/फुल चार्ज तक की रेंज दे सकता है.
हीरो इलेक्ट्रिक फ्लैश की कीमत 46,640 रुपये से शुरू होती है, जो 59,640 रुपये तक जाती है. यह दो वेरिएंट- LX VRLA और Flash LX में आता है. साथ ही कंपनी दावा करती है कि हीरो इलेक्ट्रिक फ्लैश 85 किमी/फुल चार्ज की रेंज दे सकता है.
भारत में हथियार बनाने वाली कई छोटी-बड़ी कंपनियां हैं, लेकिन अगर सबसे बड़ी कंपनियों की…
बीजेपी की गुंडागर्दी लगातार चल रही है और जहां-जहां चुनाव हो रहे हैं, हमने देखा…
कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए पति को तलाक की कार्यवाही के दौरान पत्नी को हर…
एक नवविवाहिता ने अपने पति के सांवले रंग से परेशान होकर शादी के कुछ समय…
अमेरिका के वर्तमान राष्ट्रपति जो बिडेन ने ऐसा कदम उठाया है. जिससे रूस और यूक्रेन…
बाहर की हवा जितनी प्रदूषित हो चुकी है, उतनी ही हमारे घर की हवा भी…