Volvo EX90 Electric : वोल्वो गाड़ी के सबसे सस्ते मॉडल के लिए की कीमत 45.85 Lakh से शुरू होती है जो इसके टॉप एन्ड वेरिएंट के लिए 94.90 Lakh रुपए तक जाती है. वोल्वो देश में 6 कार मॉडल्स की बिक्री करती है. इसमें 4 SUV कार और 2 Sedan कार शामिल है. Volvo […]
Volvo EX90 Electric : वोल्वो गाड़ी के सबसे सस्ते मॉडल के लिए की कीमत 45.85 Lakh से शुरू होती है जो इसके टॉप एन्ड वेरिएंट के लिए 94.90 Lakh रुपए तक जाती है. वोल्वो देश में 6 कार मॉडल्स की बिक्री करती है. इसमें 4 SUV कार और 2 Sedan कार शामिल है.
Volvo ने अपनी लेटेस्ट ऑल-इलेक्ट्रिक एसयूवी (All-Electric SUV) EX90 को पेश कर दिया है. बता दें यह एक फ्लैगशिप गाड़ी है. Volvo की तरफ से यह XC40 रिचार्ज और C40 रिचार्ज के बाद तीसरा इलेक्ट्रिक मॉडल है. इस गाड़ी में आपको 111 kWh का बैट्री पैक दिया जाएगा. हालांकि यह कंपनी का डेडिकेटेड EV SPA2 आर्किटेक्चर पर बेस्ड पहला इलेक्ट्रिक मॉडल है. दवा किया जा रहा है कि यह गाड़ी आपको 600 किलोमीटर की WLTP सर्टिफाइड रेंज ऑफर करेगी।
गाड़ी को मैक्सिमम रेंज में मोटर से 408 PS पावर जितना आउटपुट मिलेगा. इतना ही नहीं, गाड़ी के टॉप एन्ड वेरिएंट में आपक 517 PS पावर और 910 Nm जितना टॉर्क मिलेगा.
यह इलेक्ट्रिक गाड़ी 250 किलोवॉट के फास्ट चार्जर को सपोर्ट करेगी। इसके तहत इस ईवी को आधे घंटे में 10 से 80 फीसद तक चार्ज किया जा सकेगा. इसे आसानी से समझें तो, गाड़ी को 10 मिनट चार्ज करने पर आप इससे 180 किलोमीटर तक की ड्राइविंग कर सकते हैं. इतना ही नहीं, वोल्वो एक अपनी ईएक्स90 (EX90) को लेकर दावा है कि यह अब तक की सबसे सेफ गाड़ी होगी। गाड़ी में आपको बहुत सारे एडवांस्ड फीचर्स दिए जाएंगे। इसमें आपको लिडार सिस्टम भी मिलता है जिसकी डिटेक्शन रेंज 250 मीटर तक है. गाड़ी में आपको कई सारे सेंसर्स, रडार और कैमरे भी दिए जा रहे हैं जो गाड़ी की सेफ्टी को सुनिश्चित करते हैं.
EX90 के इंटीरियर लेआउट की बात करें तो यह टेक्नोलॉजी के मामले में बहुत ही एडवांस होगा। गाड़ी में आपको कई सारे शानदार फीचर्स दिए जाएंगे:
14.5 इंच का वर्टिकली ओरिएंटेड सेंटर डिस्प्ले,
गूगल प्ले की एप्स एंड एंड्रॉयड पावर्ड सर्विसेज,
गूगल बेस्ड इंफोटेनमेंट सिस्टम ,
ओवर-द-एयर अपडेट,
स्टैंडर्ड 5G कनेक्शन,
स्टीयरिंग पर टच कंट्रोल्स