Advertisement

नए साल पर पेश होने वाली है ये इलेक्ट्रिक कार, मिलेगी 452km की रेंज!

MG 4 EV: देश की कार कंपनी एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) अगले साल के आगाज़ में एकदम नई इलेक्ट्रिक कार पेश करेगी। खबर है कि एक ऑटो एक्सपो 2023 के दरमियान अपडेटेड हेक्टर एसयूवी और 2-डोर एयर ईवी (Hector SUV and 2-door Air EV) पेश की जा सकती है.   इसके साथ ही […]

Advertisement
नए साल पर पेश होने वाली है ये इलेक्ट्रिक कार, मिलेगी 452km की रेंज!
  • December 9, 2022 5:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

MG 4 EV: देश की कार कंपनी एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) अगले साल के आगाज़ में एकदम नई इलेक्ट्रिक कार पेश करेगी। खबर है कि एक ऑटो एक्सपो 2023 के दरमियान अपडेटेड हेक्टर एसयूवी और 2-डोर एयर ईवी (Hector SUV and 2-door Air EV) पेश की जा सकती है.

 

इसके साथ ही कंपनी MG 4 EV को भी भारत में पेश करेगी जिसे हाल ही में यूरो NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है.बता दें, इस इलेक्ट्रिक कार ने एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 83%, चाइल्ड प्रोटेक्शन के लिए 80%, पेडेस्ट्रियन प्रोटेक्शन के लिए 75% और सेफ्टी असिस्टेंस सिस्टम्स के लिए 78% स्कोर किया है.

वो मॉडल जिसे टेस्ट किया गए है वह फ्रंट, साइड हेड, साइड थोरैसिक और साइड पेल्विक एयरबैग, सीट बेल्ट प्रीटेंशनर्स, सीट बेल्ट लोड लिमिटर और सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसी सुविधाओं से लैस था. इलेक्ट्रिक सेडान का ग्लोबल स्पेक वर्जन ड्राइवर अटेंशन अलर्ट, लेन कीपिंग असिस्ट, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, एक्टिव इमरजेंसी ब्रेकिंग, हाई बीम असिस्ट, लो बीम असिस्ट, स्पीड सहित कई उम्दा फीचर्स के साथ आता है जो कार चलाने और उसमें सफ़र करने वाले लोगों को महफूज़ रखने का काम करता है.

अपनी उम्दा सहूलियतों के अलावा, इस इलेक्ट्रिक सेडान में ओटीए अपडेट के साथ कनेक्टेड कार तकनीक, हवादार फ्रंट सीटें, 360-डिग्री कैमरा, 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस चार्जिंग, एलईडी लाइटिंग और बहुत कुछ मिलेगा। यह इलेक्ट्रिक गाड़ी SAIC के मॉड्यूलर स्केलेबल प्लेटफॉर्म (MSP) पर मुनहसिर होगी।

 

MG 4 EV की डाइमेंशन्स की बात करें तो इस गाड़ी की लंबाई 4,287mm, चौड़ाई 1,836mm और ऊंचाई 1,506mm है. इस इलेक्ट्रिक सेडान का व्हीलबेस करीबन 2705 मिमी लंबा है। इस मॉडल को 51kWh और 64kWh बैटरी पैक ऑप्शन के साथ बाहरी देशों में भी लाया गया था. आपको बता दें, दोनों वेरिएंट में आपको सिंगल इंजन RWD सिस्टम मिलता है. वहीं रेंज की बात करें तो इसके छोटे बैटरी पैक के साथ 350 किमी और बड़े बैटरी पैक के साथ 452 किमी की शानदार रेंज मिल जाती है.

 

 

 

यह भी पढ़ें

 

 

Advertisement