Tata Tiago: हाल ही में देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार लॉन्च हुई है और इस गाड़ी ने मार्केट में आते ही धमाल मचा दिया है. आपको बता दें, टाटा मोटर्स ने देश में इतनी कम कीमत पर ईवी लॉन्च करके रेवोल्यूशन ला दी है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, Tata Tiago EV को पसंद करने वालों की तादाद दिन प्रतिदिन बढ़ रही है. लिहाजा इस गाड़ी को बुकिंग के पहले दिन ही लगभग 10 हज़ार से ज्यादा लोगों ने बुक कर दिया।
Tata Tiago इलेक्ट्रिक का जलवा
• फुल चार्ज पर 315 kms की रेंज
• महिंद्रा, मारुति व हुंडई से भी सस्ती
पेट्रोल और डीज़ल के दाम लगातार बढ़ते दामों के चलते फ्यूल बेस्ड गाड़ियां मेन्टेन करना आम आदमी के लिए भी काफी मुश्किल भरा काम हो गया है. ऐसे में तमाम खरीदारों का इलेक्ट्रिक गाड़ियों की ओर रुख करना लाजमी है. अब आपके मन में भी ये सवाल होगा कि आखिरकार 10 लाख रुपये तक की इंवेस्टमेनेट में एक अच्छी पेट्रोल कार का मिल पाना मुश्किल होता है और टाटा कंपनी ने इससे भी कम कीमत में इलेक्ट्रिक गाड़ी लॉन्च कर दी. जी हां टाटा ने ऐसा कर डाला है.
बताते चलें कि कल यानी कि सोमवार (10 अक्टूबर) को टाटा ने अपने टियागो ईवी की बुकिंग चालू की थी. इसका असर ऐसा रहा कि बुकिंग के तुरंत बाद ही भारी संख्या में लोग वेबसाइट पर आने लगे. इसके चलते टाटा की वेबसाइट भी डाउन हो गई थी जिसे कुछ समय बाद ही ठीक कर लिया गया था. मालूम हो कि Tata Tiago की शुरुआती कीमत 8.49 लाख रुपये से शुरू होकर 11.79 लाख रुपये तक जाती है. आपको बता दें ये सभी कीमतें एक्स शोरूम हैं. Tiago EV के शुरुआती 3 वेरिएंट 10 लाख रुपये से कम कीमत में हैं.
इसमें सबसे दिलचस्प बात ये कि इस ईवी की बुकिंग करने की शुरुआती रकम 21,000 रुपये थी जो 10 हजार ग्राहकों के लिए थी तय की गई थी. भारी बुकिंग के चलते टाटा ने इसे अब अगले 10 हजार खरीदारों के लिए भी बढ़ा दिया है. इस इलेक्ट्रिक व्हीकल की कीमत वाकई काफी किफायती है जिसके चलते काफी सारे लोग धड़ल्ले से इसकी बुकिंग कर रहे हैं.
Tata Tiago EV में आपको 24kWh बैटरी पैक इंस्टॉल मिल जाता है. इस इलेक्ट्रिक व्हीकल में आपको दो बैटरी पैक ऑप्शन दिए गए हैं. इनमें से एक 19.2kWh बैटरी पैक और 24.kWh बैटरी पैक शामिल हैं.
चार्जिंग की बात करें तो इसमें आपको एक ऑप्शन 3.3 Kw AC का दिया गया है जबकि दूसरा 7.2 Kw AC का दिया गया है. इसके 19.2kWh बैटरी पैक की मदद से फुल चार्ज किए जाने पर ये आपको 250km की रेंज देगी जबकि इसके 24kWh बैटरी पैक की मदद से चार्ज किए जाने पर यह गाड़ी फुल चार्ज में आपको 315km की शानदार रेंज ऑफर करेगी। टाटा ने दावा किया है कि ये गाड़ी महज 5.7 सेकेंड्स में 0 से 60kmph की स्पीड टच कर लेती है.
टाटा मोटर्स ने खुद इस बात की जानकारी दी है कि Tata Tiago EV की बुकिंग अगले साल जनवरी माह से शुरू होगी यानी कि ये शानदार इलेक्ट्रिक व्हीकल तमाम खरीदारों के लिए न्यू ईयर का बेहतरीन तोहफा साबित होगी।
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…