धड़ल्ले से बिक रही है ये सस्ती कार, पूरा देश कर रहा है इसे बेहद पसंद

नई दिल्ली: देश में जून के महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली 10 कारों की लिस्ट में 6 मॉडल मारुति सुजुकी के हैं. इसके साथ ही, इस दौरान सबसे ज्यादा जो कार बिकी है, वह भी मारुति सुजुकी की ही बिकी है. बता दें, सबसे ज्यादा बिकने वाली 10 कारों की लिस्ट में सबसे ऊपर मारुति […]

Advertisement
धड़ल्ले से बिक रही है ये सस्ती कार, पूरा देश कर रहा है इसे बेहद पसंद

Amisha Singh

  • July 7, 2022 4:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: देश में जून के महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली 10 कारों की लिस्ट में 6 मॉडल मारुति सुजुकी के हैं. इसके साथ ही, इस दौरान सबसे ज्यादा जो कार बिकी है, वह भी मारुति सुजुकी की ही बिकी है. बता दें, सबसे ज्यादा बिकने वाली 10 कारों की लिस्ट में सबसे ऊपर मारुति सुजुकी की सस्ती कार वैगन आर (Wagon R) है. ये कार धड़ल्ले से बिकी है. बताते चलें, जून 2022 में मारुति सुजुकी वैगन आर की कुल 19,190 यूनिट बेची गई हैं. दूसरे नंबर पर Maruti Suzuki Swift है, जिसकी 16,213 यूनिट बिकी हैं.

मारुति सुजुकी Wagon R को इतना पसंद किए जाने के पीछे की खास वजह ये है कि वैगन आर सस्ती है और कम खर्च में चलती है. सीएनजी पर यह गाड़ी 34Km से भी ज्यादा का माइलेज देती है. कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, इसके पेट्रोल वाले अलग-अलग वेरिएंट 25.19 किलोमीटर प्रति लीटर पेट्रोल तक का माइलेज दे सकते हैं. वहीं, इसके सीएनजी वेरिएंट की बात करें तो 34.05 किलोमीटर प्रति किलोग्राम सीएनजी का माइलेज दे सकती है.

5.48 लाख रुपये से शुरू

वैगनआर 5.48 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल के लिए 7.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक में आती है. इसमें LXI, LXI CNG, VXI, VXI CNG, VXI AGS, ZXI, ZXI AGS, ZXI Plus, ZXI+ AGS, ZXI Plus Dual Tone, ZXI Plus Dual Tone AGS वेरिएंट मिलते हैं.

फीचर्स की बात करें तो वैगन आर में ये फीचर्स मिल जाते हैं.

7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,
एंड्रॉयड ऑटो
एप्पल कारप्ले,
इलेक्ट्रिकली ऑपरेटेड ओआरवीएम,
डुअल फ्रंट एयरबैग,
रियर पार्किंग सेंसर,
4 स्पीकर्स,
हिल होल्ड असिस्ट

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?

Advertisement