नई दिल्ली: मारुति सुजुकी देश में सबसे ज्यादा कारें बेचने वाली कंपनी है. मारुती की हैचबैक सेगमेंट में सबसे ज्यादा कारें बिकती हैं. जून 2022 के महीने में कंपनी की 3 हैचबैक कारें टॉप सेलिंग कारों में शामिल रही हैं. बता दें, इनमें मारुति सुजुकी वैगनआर सबसे ज्यादा बिकी है और इसके बाद मारुति स्विफ्ट का नंबर रहा है. Maruti Swift देश में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है. इसके साथ ही, जून में इसकी 16 हजार से ज्यादा यूनिट बिकी हैं. यह कार डिजाइन, कीमत और माइलेज के तौर पर काफी बेहतर है. बता दें, स्विफ्ट सिर्फ 5.92 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होती है. हालांकि, इस कार के कई वेरिएंट आते हैं, जिनकी कीमतें अलग-अलग है. तो ऐसे में आप अगर मारुति स्विफ्ट हैचबैक कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको इसके सभी वेरिएंट की कीमतों के बारे में मालूम होना चाहिए ताकि आप आसानी से अपनी पसंद के वेरिएंट को चुन पाएं. तो चलिए जानते हैं इसके सभी वेरिएंट की कीमतों के बारे मे.
अगर बात करें तो मारुति स्विफ्ट LXi, VXi, ZXi और ZXi+ जैसे 4 ट्रिम लेवल में आती है. इसके कुल 9 वेरिएंट्स हैं, इनकी कीमत 5.92 लाख रुपये से लेकर 8.85 लाख रुपये एक्स शोरूम में जाती है. Maruti Swift LXI मैनुअल पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 5.92 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है. तो वहीं, Maruti Swift VXI मैनुअल पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 6.82 लाख रुपये है. इसके अलावा, Maruti Swif VXi AMT वेरिएंट आप 7.32 लाख रुपये में खरीद सकते है. Maruti Swift ZXI मैनुअल पेट्रोल वेरिएंट की कीमत की बात करें तो ये 7.50 लाख रुपये की है. इसके साथ ही Maruti Swift ZXI ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत 8.00 लाख रुपये है.
इनके अलावा, Maruti Swift ZXI Plus मैनुअल वेरिएंट 8.21 लाख रुपये, Maruti Swift ZXI Plus DT मैनुअल वेरिएंट 8.35 लाख रुपये, Maruti Swift ZXI Plus AMT वेरिएंट 8.71 लाख रुपये और Maruti Swift ZXI Plus DT AMT वेरिएंट 8.85 लाख रुपये में आती है. जानकारी के लिए बता दें, यह सभी कीमतें एक्स शोरूम हैं.
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…