नई दिल्ली: Mahindra थार के लिए मुश्किलें खड़ी होती दिख रही हैं। आपको बता दें, मारुति सुजुकी की जिम्नी (Maruti Suzuki Jimny 5 Door) को ग्राहकों का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। मारुति सुजुकी ने अपनी 5 डोर जिम्नी को ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया था। कंपनी ने इस एसयूवी की बुकिंग 12 जनवरी से शुरू की थी। मारुति का कहना है कि उसे जिम्नी के लिए 15,000 से ज्यादा रिजर्वेशन मिले हैं। 5-डोर जिम्नी को इस साल मई में लॉन्च किया जा सकता है। इसे मारुति के नेक्सा डीलर के जरिए बेचा जाएगा।
5-डोर जिम्नी में 1.5-लीटर K15B पेट्रोल इंजन होगा। यह 105hp का आउटपुट जेनरेट करेगा। इसे 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा। इसमें Suzuki का AllGrip Pro 4WD सिस्टम होगा। इसे 2WD-हाई, “4WD-हाई” और “4WD-लो” मोड के साथ लो-रेंज गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाएगा।
मारुति जिम्नी (Maruti Suzuki Jimny 5 Door) को केवल दो वेरिएंट्स में बेचा जाएगा: जेटा और अल्फा। इसके अल्फा वेरियंट में ऑटोमैटिक हेडलाइट्स, स्मार्टप्ले प्रो+ इंफोटेनमेंट सिस्टम और ऑडियो सिस्टम जैसे फीचर्स होंगे। मारुति सुजुकी 6 एयरबैग और हिल स्टार्ट असिस्ट जैसी सेफ्टी फीचर्स भी ऑफर करेगी।
मारुति सुजुकी जिम्नी (Maruti Suzuki Jimny 5 Door) की कीमत 12 लाख रुपये होने की उम्मीद है और मई 2023 में बिक्री पर जाने की संभावना है। महिंद्रा थार और फोर्स गोरखा के साथ इसकी सीधी टक्कर देखने को मिल सकती है।
हम आपको बता दें कि हाल ही में Mahindra XUV400 कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक SUV पेश की गई है। यह केवल दो वेरिएंट में उपलब्ध है। इसकी कीमत 16 लाख रुपये से लेकर 19 लाख रुपये तक है। हालांकि कंपनी ने कहा था कि यह कीमत केवल पहली 5,000 बुकिंग के लिए ही रखी जाएगी, यानी अब माना जा रहा है कि कंपनी कीमत बढ़ा सकती है। Mahindra ने यह भी घोषणा की है कि वह इस साल पहली 20,000 यूनिट्स की डिलीवरी करेगी।
XUV400 दो बैटरी पैक के साथ आती है: 34.5kWh और 39.4kWh। दोनों बैटरी पैक इलेक्ट्रिक मोटर के जरिए 150PS और 310Nm का टार्क जनरेट करते हैं। कंपनी का दावा है कि यह एसयूवी 8.3 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की गति पकड़ सकती है। इसमें तीन राइडिंग मोड भी देखने को मिल रहे हैं: फन, फास्ट और फीयरलेस। 34.5 kWh की बैटरी फुल चार्ज पर 375 किमी की रेंज देती है, जबकि 39.4 kWh की बैटरी एक बार चार्ज करने पर 456 किमी की रेंज देती है। XUV400 को 50 kW DC फास्ट चार्जर की मदद से 50 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।
तिरुवनंतपुरम। मलयालम सिनेमा के प्रसिद्ध लेखक वासुदेवन नायर का निधन हो गया है। उन्होंने 91…
वैसे तो क्रिसमस ईसाइयों का त्योहार है लेकिन इसके जश्न में दुनियाभर के कई धर्मों…
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि वैसे खंभों पर तार ‘बिछाया’ नहीं…
रुद्राक्ष बाबा के नाम से मशहूर शिव योगी मौनी महाराज ने हवा में त्रिशूल लहराते…
माकन ने कहा कि आज दिल्ली में पार्टी की जो हालत है और हम यहां…
शिक्षा मंत्रालय ने 5वीं और 8वीं कक्षा के छात्रों को लेकर नियमों में बदलाव किया…