नई दिल्ली: देश में मारुति सुजुकी Maruti Suzuki हर महीने जिनती गाड़ियां बेचती है, उतनी बिक्री कोई अन्य कंपनी नहीं कर पाती है. भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में Maruti Suzuki का अलग दबदबा है. अगर हम देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-10 गाड़ियों की लिस्ट बनाएं तो इसमें सबसे ज्यादा कारें Maruti Suzuki की शामिल है. लेकिन, आपको बता दें कि, Maruti Suzuki की एक कार ऐसी भी है जो इसकी शाख पर धब्बा लगा रही है. जी हां यह गाड़ी Maruti की प्रीमियम SUV S-Cross है. S-Cross के बारे में बात करें तो ये लोगों को उतना आकर्षित नहीं कर पा रही है.
जुलाई महीने की बात करें तो पूरे महीने में Maruti अपनी इस SUV की एक भी यूनिट बेचने में सफल नहीं रही है. ध्यान देने वाली बात यह है कि S-Cross की बिक्री इस साल अप्रैल महीने के बाद से हर महीने कम हो रही है. आपको बता दें अप्रैल में इसकी 2,922 यूनिट बिकी थीं, मई के महीने में S-Cross की 1,428 यूनिट बिकीं, फिर जून में इसकी 697 यूनिट बिकीं और जुलाई के महीने में तो इस गाड़ी की एक भी यूनिट नहीं बिकी. ऐसे में अब Maruti इस गाड़ी पर 42 हजार रुपये का ऑफर भी दे रही है. यहां कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो, Maruti कंपनी इस SUV को जल्द ही बंद कर सकती है. बाजार में इस SUV की जगह Maruti की न्यू Grand Vitara ले सकती है.
इसके साथ ही आपको बता दें कि Grand Vitara को लेकर यही उम्मीद हैं कि यह S-Cross SUV की जगह लेगी. हालांकि, अभी तक Maruti का इस पर कोई ऑफिशियल बयान नहीं है और न ही Maruti ने अभी तक S-Cross को बाजार से बाहर करने की बात कही है. लेकिन, कंपनी Grand Vitara को पेश कर चुकी है और जल्द ही इस गाड़ी को लॉन्च किया जाएगा.
UPI ने इस साल जनवरी से नवंबर तक 223 लाख करोड़ रुपये के 15,547 करोड़…
भारती एयरटेल ने अपने यूजर्स के अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए Zee5 के…
अभिषेक शर्मा को IPL 2025 से पहले पंजाब की कप्तानी सौंप दी गई है। वे…
विजय सेतुपति की फिल्म 'महाराजा' जब से चीन में रिलीज हुई है। यह फिल्म सिनेमाघरों…
यह गिरोह एक फर्जी पासपोर्ट बनवाने के लिए बांग्लादेशियों से 2-5 लाख रुपये तक लेता…
बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार को लेकर भारत में लोग भड़के…