नई दिल्ली: Kawasaki इंडिया ने अपनी Ninja 300 बाइक की कीमतों में इजाफा कर दिया है. इस साल अप्रैल के महीने में लॉन्च होने के बाद से अपडेटेड Ninja 300 के दाम में यह पहली बढ़ोतरी की गई है. बता दें, Kawasaki ने बाइक की कीमत में पूरे 3,000 रुपये की बढ़ोतरी की है, जिससे अब इस बाइक की कीमत 3.40 लाख रुपये, एक्स-शोरूम हो गई है. इससे पहले Ninja 300 की कीमत 3.37 लाख रुपये, एक्स-शोरूम थी. फिलहाल, कीमत में इजाफे के अलावा कोई और बदलाव नहीं किया गया है क्योंकि कंपनी ने इसका अपडेटेड वेरिएंट हाल ही में बाजार में लॉन्च किया था.
बताते चलें कि इसका 2022 का मॉडल पहले की तरह ही है. हालांकि, इस बाइक में कुछ न्यू कलर स्कीम और रिवाइज्ड बॉडी ग्राफिक्स जोड़े गए थे. 2022 Kawasaki Ninja 300 तीन रंगों में मौजूद है, लाइम ग्रीन, कैंडी लाइम ग्रीन और एबोनी. इस बाइक का लाइम ग्रीन और कैंडी लाइम ग्रीन कलर वेरिएंट डुअल-टोन में आता है. इसके अलावा इसमें आपको साइड पैनल के साथ फ्यूल टैंक पर अपडेटेड ग्राफिक्स भी मिलते हैं. वहीं, एबोनी (डीप ब्लैक कलर) की बात करें तो ये एक मोनो-टोन शेड है. इसके साथ आपको ग्रीन और ग्रे स्ट्रिप्स मिलती हैं. न्यू Kawasaki Ninja 300 में आपको 296cc का लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन, 4-स्ट्रोक, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिल जाता है.
यह पैरेलल-ट्विन इंजन 11,000 RPM पर 38.4 bhp पावर के साथ 10,000 RPM पर 26.1 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इसका इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ दिया जाता है. इसमें आपको असिस्ट और स्लिपर क्लच भी दिया जाता है और इतना ही नहीं, यह बाइक डुअल-चैनल ABS के साथ आती है. आपको इस बाइक के दोनों तरफ पर पेटल डिस्क ब्रेक मिलते हैं.
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…