Audi की ये गाड़ी है बेहद लग्जरी! इसकी 3 खासियतें बनाती हैं बाकि कारों से अलग

Audi: आजकल के समय में बात अपर क्लास की हो या मिड क्लास की, लग्जरी चीजें खरीदना हर किसी का सपना होता है. ऐसे में तमाम कार कंपनियां हर तरह के लोगों की पसंद को नजर में रखते हुए गाड़ियों का प्रोडक्शन करती है. देश में आज भी कई सारे लोग लग्जरी गाड़ियों की खरीदारी […]

Advertisement
Audi की ये गाड़ी है बेहद लग्जरी! इसकी 3 खासियतें बनाती हैं बाकि कारों से अलग

Amisha Singh

  • November 4, 2022 4:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Audi: आजकल के समय में बात अपर क्लास की हो या मिड क्लास की, लग्जरी चीजें खरीदना हर किसी का सपना होता है. ऐसे में तमाम कार कंपनियां हर तरह के लोगों की पसंद को नजर में रखते हुए गाड़ियों का प्रोडक्शन करती है. देश में आज भी कई सारे लोग लग्जरी गाड़ियों की खरीदारी करते हैं. इतना ही नहीं, आजकल के समय में अपर क्लास लोगों के लिए लग्ज एंड स्टेटस काफी मायने रखता है.

ऐसे में आज हम आपको लग्जरी कार कंपनी Audi की A8L की ऐसी खासियतों के बारे में बताएँगे जो वाकई इस गाड़ी को बाकि कारों से अलग बनाती हैं. इस गाड़ी की कीमत 1.6 करोड़ रुपये है जो एक आम आदमी के लिए खरीद पाना एक सपने जैसा है लेकिन इस गाड़ी की खासियतें जानकार आपका भी इन पर दिल आ जाएगा। तो आएये जानते हैं, Audi A8L की 3 बड़ी खासियतों के बारे में.

 

• Audi A8L के बारे में लेटेस्ट अपडेट ये है कि Audi ने फेसलिफ्ट A8L लग्जरी कार को देश में लॉन्च कर दिया है।

• Audi A8L Price: न्यू Audi A8 L की कीमत 1.29 करोड़ रुपये से शुरू होती है जो 1.6 करोड़ रुपये तक जाती है. आपको बता दें, कीमत एक्स-शोरूम है.

• Audi A8 L Variants: ये लग्ज़री सेडान कार दो वेरिएंट में आती है: सेलिब्रेशन एडिशन और टेक्नोलॉजी (Celebration Edition and Technology)

• इनसे होगा मुकाबला : इस लग्ज़री सेडान का मुकाबला Mercedes S-Class और BMW 7 Series से है।

 

• इंटीरियर डिजाइन

 

एयर वेंट,
डिजिटल ड्राइवर इंटरफेस,
दो टचस्क्रीन,
प्रीमियम एंड हाई क्वॉलिटी लुक,
चमकदार ब्लैक सर्फेस,
हेड-अप डिस्प्ले,
एंबिएंट कलर लाइटिंग,
फ्रंट मसाज सीट्स

 

• फीचर्स

ड्यूल 10.1-इंच डिस्प्ले,
फोर-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल,
30-कलर एम्बिएंट लाइटिंग,
पैनोरमिक सनरूफ,
आठ एयरबैग्स (दो ऑप्शनल),
360-डिग्री कैमरा,
पार्क असिस्ट प्लस

 

यह भी पढ़ें :

 

 

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश

 

Advertisement