Advertisement
  • होम
  • ऑटो
  • जमकर बिक रहीं ये किफायती गाड़ी, दिल जीत लेगी आपका

जमकर बिक रहीं ये किफायती गाड़ी, दिल जीत लेगी आपका

नई दिल्ली: हमारे देश में जब कोई ग्राहक अपनी पहली गाड़ी खरीदता है तो उसके लिए हैचबैक एक बेहतरीन ऑप्शन साबित होती है. हैचबैक कारों का फायदा ये होता है कि यह कीमत में भी बेहद किफायती होती हैं और साइज में ज्यादा बड़ी नहीं होती. भारतीय कार मार्किट में अभी भी सबसे ज्यादा हैचबैक […]

Advertisement
  • August 24, 2022 7:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: हमारे देश में जब कोई ग्राहक अपनी पहली गाड़ी खरीदता है तो उसके लिए हैचबैक एक बेहतरीन ऑप्शन साबित होती है. हैचबैक कारों का फायदा ये होता है कि यह कीमत में भी बेहद किफायती होती हैं और साइज में ज्यादा बड़ी नहीं होती. भारतीय कार मार्किट में अभी भी सबसे ज्यादा हैचबैक कारों की ही बिक्री होती है. इसमें Maruti Suzuki का दबदबा है. वहीं अगर इस साल के जुलाई महीने की बात करें तो 5 सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक कारों में 4 अकेले Maruti Suzuki की रही हैं. आइये जानते है पूरी खबर

सबसे ज्यादा बिकी WagonR

बीते जुलाई के महीने में Maruti Suzuki WagonR हैचबैक सेगमेंट की ही नहीं, बल्कि देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी भी रही है. वहीं जानकारी के लिए बता दें कि जुलाई 2022 में इसकी कुल 22,588 यूनिट्स बेचीं गई हैं. पिछले साल जुलाई 2021 में भी इसकी लगभग इतनी ही यूनिट्स बेचीं गई थीं.

वहीं इस लिस्ट में अन्य गाड़ियों की बात की जाए तो दूसरे पायदान पर Maruti की प्रीमियम हैचबैक Maruti Baleno रही है. इसकी 17,960 यूनिट्स बेचीं गई है. इसी तरह तीसरे और चौथे पायदान पर Maruti Suzuki Swift और Maruti Suzuki S-Presso रही हैं. इनकी क्रमश: 17,539 यूनिट्स और 11,268 यूनिट्स की बिक्री की गई है.

 

पांचवे नंबर पर रही ये गाड़ी

 

इस लिस्ट में पांचवें पायदान पर Tata Punch रही है. जुलाई 2022 में इस गाड़ी की कुल 11,007 यूनिट्स की बिक्री हुई हैं. बताते चलें कि यह आपको SUV वाली फील देती है. Tata Punch की कीमत 5.93 लाख रुपये से शुरू होकर 9.49 लाख रुपये तक जाती है.

 

 

यह भी पढ़ें :

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश

Advertisement