Maruti की ये 7 सीटर गाड़ी है डिमांड में! दाम कम और माइलेज ज्यादा

नई दिल्ली: अगर बात MPV की हो तो ऐसा हो ही नहीं सकता कि Maruti Suzuki Ertiga का नाम न आए. अपने सेगमेंट में Maruti Suzuki Ertiga की काफी डिमांड है और इसकी बिक्री भी अच्छी होती है. फिलहाल, मार्किट में Kia Carens इसके टक्कर में आई है लेकिन Ertiga भीअपनी धमक बनाए हुए है. […]

Advertisement
Maruti की ये 7 सीटर गाड़ी है डिमांड में! दाम कम और माइलेज ज्यादा

Amisha Singh

  • August 26, 2022 8:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: अगर बात MPV की हो तो ऐसा हो ही नहीं सकता कि Maruti Suzuki Ertiga का नाम न आए. अपने सेगमेंट में Maruti Suzuki Ertiga की काफी डिमांड है और इसकी बिक्री भी अच्छी होती है. फिलहाल, मार्किट में Kia Carens इसके टक्कर में आई है लेकिन Ertiga भीअपनी धमक बनाए हुए है. Maruti Suzuki Ertiga माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस है और ये 1.5L पेट्रोल इंजन यूनिट के साथ आती है. इसके अलावा, इसमें आपको CNG का ऑप्शन भी मिलता है, जो इसके दो ट्रिम लेवल में मौजूद है. आपको बता दें कि CNG पर यह आपको 26 किलोमीटर का माइलेज दे सकती है. इसकी कीमत तकरीबन 841000 रुपये से शुरू होकर टॉप वेरिएंट के मुताबिक 1279000 रुपये तक जाती है.

मारुति सुजुकी अर्टिगा की प्राइस लिस्ट

— मारुति अर्टिगा स्मार्ट हाइब्रिड एलएक्सआई (ओ) 1.5L 5MT दिल्ली में कीमत- 841000.

— मारुति टूर एम (ओ) 1.5L 5MT दिल्ली में कीमत- 952000

— मारुति अर्टिगा स्मार्ट हाइब्रिड वीएक्सआई (ओ) 1.5L 5MT दिल्ली में कीमत- 955000.

— मारुति टूर एम (ओ) सीएनजी 1.5L 5MT दिल्ली में कीमत- 1047000

– मारुति अर्टिगा वीएक्सआई (ओ) सीएनजी 1.5L 5MT दिल्ली में कीमत- 10500000

— मारुति अर्टिगा स्मार्ट हाइब्रिड ZXI(O) 1.5L 5MT दिल्ली में कीमत- 1065000.

— मारुति अर्टिगा स्मार्ट हाइब्रिड ZXI+ 1.5L 5MT दिल्ली में कीमत- 1129000.

— मारुति अर्टिगा ZXI(O) CNG 1.5L 5MT दिल्ली में कीमत- 1160000.

— मारुति अर्टिगा स्मार्ट हाइब्रिड ZXI+ 1.5L 6AT कीमत दिल्ली में- 1279000

 

बताते चलें कि इसमें आपको 1462 cc का K15C, BS VI, पेट्रोल इंजन मिलता है, जो कि पेट्रोल पर 74.0 kW @ 6000 RPM और CNG पर 64.6 kW @ 5500 RPM आउटपुट जनरेट करने में सक्षम है. इस गाड़ी की लंबाई- 4395 mm, चौड़ाई- 1735 mm और ऊंचाई- 1690 mm है. वहीं आपको बता दें कि इसका व्हीलबेस 2740 mm का है और यह एक 7 सीटर कार है.

 

(Disclaimer: यहां दी गई खबर इंटरनेट पर मौजूद आम जानकारियों पर आधारित है. इनख़बर इसमें शामिल तथ्यों की पुष्टि नहीं करता है.)

 

यह भी पढ़ें :

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश

 

Advertisement