बाइक के खर्च में चलती है ये गाड़ियां, सोच भी नहीं सकते इतना बचेगा पैसा

नई दिल्ली: यह बात तो सभी को पता होगी कि पेट्रोल कारों की तुलना में डीजल कारें आपको ज्यादा माइलेज देती हैं और इन दोनों कारों से भी ज्यादा माइलेज CNG कारें देती हैं. ऐसे में अगर आपको भी ज्यादा माइलेज वाली कार चाहिए तो आपके लिए CNG कार बेस्ट हो सकती है. लेकिन, अब […]

Advertisement
बाइक के खर्च में चलती है ये गाड़ियां, सोच भी नहीं सकते इतना बचेगा पैसा

Amisha Singh

  • July 14, 2022 5:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: यह बात तो सभी को पता होगी कि पेट्रोल कारों की तुलना में डीजल कारें आपको ज्यादा माइलेज देती हैं और इन दोनों कारों से भी ज्यादा माइलेज CNG कारें देती हैं. ऐसे में अगर आपको भी ज्यादा माइलेज वाली कार चाहिए तो आपके लिए CNG कार बेस्ट हो सकती है. लेकिन, अब किसी के भी मन में ये सवाल उठेगा कि बाजार में तो इतनी सारी CNG कारें मौजूद हैं, उनमें से कौन सी कार को खरीदना ज्यादा बेहतर होगा या फिर किस CNG कार का माइलेज सबसे ज्यादा होगा. तो आपको परेशान होने की
बिल्कुल जरुरत नहीं है, आज हम आपको ऐसी 3 बेहतरीन CNG कारों के बारे में बताने वाले हैं, जिनका माइलेज सबसे ज्यादा है. बता दें, इनमें से सबसे ज्यादा माइलेज Maruti Suzuki Celerio का है. इसके बाद Maruti Suzuki WagonR CNG, फिर Maruti Alto CNG का नंबर आता है.

Maruti Suzuki Celerio CNG (माइलेज- 35.6km/kg CNG)

Maruti Suzuki Celerio CNG की कीमत 6.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है. इस कार में आपको 998 cc का इंजन मिलता है, जो 57hp पावर और 82.1 Nm टॉर्क जनरेट करता है. इसी इंजन के साथ आपको CNG किट भी दी जाती है.

Maruti WagonR CNG (माइलेज- 32.52km/kg CNG)

Maruti Suzuki Celerio के बाद Maruti WagonR CNG दूसरी सबसे ज्यादा माइलेज वाली कार मानी जाती है. इसमें आपको 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है और इसी के साथ CNG किट भी आती है. Maruti WagonR CNG की कीमत 6.42 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है.

Maruti Alto CNG (माइलेज- 31.59km/kg CNG)

इस लिस्ट में तीसरा नंबर Maruti Alto CNG का है. कार में 796 cc का इंजन दिया जाता है, जो 35.3 kW पावर और 69 Nm टॉर्क जनरेट करता है. इसी इंजन के साथ CNG किट आती है. बता दें, Maruti Alto CNG की कीमत 5.03 लाख रुपये है और ये बेहद सस्ती है.

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?

 

Advertisement