ये गाड़ियां बिक रही है धड़ल्ले से, जानिए कीमत से लेकर गजब के फीचर्स

नई दिल्ली: ये बात तो सभी को मालूम है कि देश में सबसे ज्यादा गाड़ियां मारुति सुजुकी की बेचीं जाती है. इतना ही नहीं, देश में बिकने वाली टॉप 10 गाड़ियों में से सबसे ज्यादा गाड़ियां भी मारुति सुजुकी की ही होती है. वहीं टॉप 5 की बात करें तो टॉप 4 गाड़ियां भी मारुति […]

Advertisement
ये गाड़ियां बिक रही है धड़ल्ले से, जानिए कीमत से लेकर गजब के फीचर्स

Amisha Singh

  • October 26, 2022 6:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: ये बात तो सभी को मालूम है कि देश में सबसे ज्यादा गाड़ियां मारुति सुजुकी की बेचीं जाती है. इतना ही नहीं, देश में बिकने वाली टॉप 10 गाड़ियों में से सबसे ज्यादा गाड़ियां भी मारुति सुजुकी की ही होती है. वहीं टॉप 5 की बात करें तो टॉप 4 गाड़ियां भी मारुति सुजुकी की ही होती है. इससे एक बात तो साफ हो जाती है कि कार सेगमेंट में मारुति सुजुकी का ही दबदबा है. बीते महीने की बात करें तो इसमें भी सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियां मारुति सुजुकी ही थी. इनमें मारुति की ये गाड़ियां शामिल थी:

• मारुति सुजुकी ऑल्टो
• मारुति सुजुकी वैगनआर
• मारुति सुजुकी बलेनो
• मारुति सुजुकी ब्रेजा

 

 

सितंबर 2022 के महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाली 5 गाड़ियां:

 

— मारुति सुजुकी ऑल्टो- 24,844 गाड़ियां बिकीं
— मारुति सुजुकी वैगनआर- 20,078 गाड़ियां बिकीं
— मारुति सुजुकी बलेनो- 19,369 गाड़ियां बिकीं
— मारुति सुजुकी ब्रेजा- 15,445 गाड़ियां बिकीं
— टाटा नेक्सन- 14,518 गाड़ियां बिकीं

 

टॉप -1 में शामिल ऑल्टो में आपको क्या मिलता है?

Alto रेंज में दो मॉडल आते हैं. इनमें से एक है, Alto 800 और अन्य Alto K10 है. Alto 800 की शुरुआती कीमत की बात करें तो ये 3.39 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एन्ड के लिए 5.03 लाख रुपये तक जाती है जबकि Alto K10 की कीमत 3.99 लाख रुपये से शुरू होती है जो टॉप एन्ड के लिए 5.84 लाख रुपये तक जाती है. आपको बता दें ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली हैं.

 

Alto 800 में आपको बीएस6 नॉर्म्स वाला 0.8-लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है, जो 48 पीएस पावर के साथ 69 एनएम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इसमें आपको 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है.

वहीं, बात करें Alto K10 की तो इसमें 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 67 पीएस पावर और 89 एनएम टॉर्क डिलीवर करता है. आपको बता दें, इसका सीएनजी वर्जन बाजार में नहीं आता है. इसमें आपको एएमटी गियरबॉक्स मिलता है.

 

यह भी पढ़ें

 

 

Advertisement