नई दिल्ली: बाइक के मुकाबले कार चलाना हर किसी के लिए हमेशा ही आरामदायक होगा, फिर चाहे आपके पास सस्ती सी ही कार क्यों न हो? भले ही आपकी गाड़ी सस्ती हो लेकिन फिर भी वह आपको गर्मियों में धूप से बचाती है, बरसात में बारिश से बचाती है और सर्दियों में ठंड से बचाती है. ऐसे जरा आप सोचिए कि आप कोई बाइक या स्कूटर खरीदने वाले हैं और कोई आपसे कहे कि जितने दाम में आप बाइक या स्कूटर खरीदोगे, उतने रुपये में तो एक कार भी आ सकती है, तो क्या आपको उसकी बात पर यकीन होगा? हो सकता है कि आपका यकीन करना मुश्किल हो लेकिन यह हकीकत है और ऐसा हो सकता है. ऐसे में आज हम आपको कुछ पुरानी कारों के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जो Honda Activa स्कूटर की कीमत (तकरीबन 60 हजार) में बिक्री के लिए मौजूद हैं. ये कारें Maruti Suzuki True Value की वेबसाइट पर देखी गई है.
आपको बता दें, बताई गई सभी गाड़ियां तकरीबन 65 हजार रुपये की कीमत में ही खरीदी जा सकती है. आइये जानते हैं इन गाड़ियों के बारे में. कौन सी है ये गाड़ियां जिन्हें आप Honda Activa स्कूटर के दाम पर खरीद सकते हैं.
Maruti Alto LXI के लिए लगभग 65 हजार रुपये की मांग की गई है. बता दें, कार 192302 KM चली हुई है. इसमें आपको पेट्रोल इंजन मिलता है, जो कि मैनुअल ट्रांसमिशन से जुड़ा है. यह एकदम फर्स्ट ओनर कार है, जो बिक्री के लिए फरीदाबाद में मौजूद है. इसके साथ ही इस गाड़ी का नंबर भी फरीदाबाद का ही है. बताते चलें यह 2009 मॉडल की कार है.
Maruti Zen Estilo LXI के लिए भी कुल 65 हजार रुपये की डिमांड की गई है. ये गाड़ी 95283 KM चली हुई है. इसमें भी आपको पेट्रोल इंजन मिलता है और यह एक मैनुअल ट्रांसमिशन है. लेकिन यह फिफ्थ ओनर कार है और बिक्री के लिए उत्तर प्रदेश के आगरा में उपलब्ध है. इसका नंबर भी आगरा का बताया गया है. यह 2008 मॉडल की कार बताई जा रही है.
(Disclaimer: यहां दी गई खबर सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखी गई है. हम किसी को भी पुरानी कार खरीदने का सुझाव नहीं देते हैं .)
महिलाओं में यौन इच्छा कम होने के पीछे कई शारीरिक और मानसिक कारण हो सकते…
महान तबलावादक और संगीतकार उस्ताद जाकिर हुसैन का निधन हो गया। बता दें शुरुआती दिनों…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन…
राजस्थान राज्य के भीलवाड़ा ज़िले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
महाभारत युद्ध के दौरान गांधारी से मिले श्राप के कारण श्री कृष्ण के कुल में…
प्रसिद्ध तबलावादक उस्ताद जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह 73 वर्ष की आयु में निधन हो…