ADAS: इन दिनों तमाम कार बनाने वाली कंपनियां अपने खरीदारों की खास सुरक्षा को भी तरजीह दे रही है. इसके तहत कंपनियां ऐसे फीचर्स ऑफर कर रही है जिससे कार ड्राइव करने वाले व्यक्ति से लेकर कार में सफर करने वाले बाकी लोग भी महफ़ूज रहें। ऐसा ही एक अहम सेफ्टी फीचर होता है ADAS. […]
ADAS: इन दिनों तमाम कार बनाने वाली कंपनियां अपने खरीदारों की खास सुरक्षा को भी तरजीह दे रही है. इसके तहत कंपनियां ऐसे फीचर्स ऑफर कर रही है जिससे कार ड्राइव करने वाले व्यक्ति से लेकर कार में सफर करने वाले बाकी लोग भी महफ़ूज रहें। ऐसा ही एक अहम सेफ्टी फीचर होता है ADAS. ऐसे में ये फीचर और ये टेक्नोलॉजी क्या है? हम आपको इसके बारे में बताने वाले हैं.
आइये पहले आपको बताते हैं कि ADAS क्या होता है? आपको बता दें, ADAS का मतलब एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम्स (Advanced Driver Assistance Systems) होता है जिसके तहत गाड़ी में कैमरे, सेंसर और रडार दिए जाते हैं. गाड़ी चलाने के दौरान यह तमाम फीचर्स काफी मददगार साबित होते हैं. जिन गाड़ियों में यह फीचर मुहैया कराया जाता है वह गाड़ियां मुसीबत के समय पर खुद ही ब्रेक लगाने की खासियत रखती है.
Mahindra XUV 700 देश में सबसे ज्यादा बेचीं जाने वाली गाड़ियों में शुमार है, महिंद्रा सेगमेंट में Mahindra XUV 700 इकलौती ऐसी कार है जो ADAS फीचर के साथ आती है. ADAS के साथ आपको इस गाड़ी में ये तमाम फीचर्स देखने को मिल जाते हैं:
अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल,
लेन डिपार्चर वॉर्निंग,
लेन कीप असिस्ट,
फॉर्वर्ड कोलिजन वॉर्निंग,
ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग,
हाई-बीम असिस्ट
MG Astor काफी किफायती गाड़ी है. कीमत की बात करें तो गाड़ी की शुरुआती कीमत 10.32 लाख रुपये हैं. लेकिन आपको यह फीचर इसकी टॉप वेरिएंट में ही देखने को मिलता है. ADAS के तहत इसमें आपको ये तमाम फीचर्स देखने को मिल जाते हैं:
ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग,
हाई-बीम असिस्ट,
अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल,
लेन डिपार्चर वॉर्निंग,
लेन कीप असिस्ट,
फॉर्वर्ड कोलिजन वॉर्निंग
Honda City eHEV देश की इकलौती मिड साइज सेडान है, जिसमें आपको ADAS फीचर दिया जाता है. इसकी कीमत की बात करें तो यह करीब 9.89 लाख रुपये से शुरू होती है. Honda City eHEV आपको ये तमाम फीचर्स देखने को मिल जाते हैं:
लेन कीप असिस्ट,
अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल,
रोड डिपार्चर मिटिगेशन,
ऑटो हेडलैंप बीम,
कोलिजन मिटिगेशन ब्रेकिंग