इन लोगों को नहीं खरीदनी चाहिए Royal Enfield Bullet, वरना पड़ सकता है पछताना

नई दिल्ली: रॉयल एनफील्ड बुलेट (Royal Enfield Bullet) हमेशा से लोगों के दिलों पर राज करती आई है लेकिन ऐसा जरूरी नहीं है कि Royal Enfield Bullet हर किसी के लिए एकदम सुटेबल हो. जी हाँ, बुलेट हो या कोई भी बाइक हो, वह सभी लोगों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकती है. और […]

Advertisement
इन लोगों को नहीं खरीदनी चाहिए Royal Enfield Bullet, वरना पड़ सकता है पछताना

Amisha Singh

  • July 13, 2022 4:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: रॉयल एनफील्ड बुलेट (Royal Enfield Bullet) हमेशा से लोगों के दिलों पर राज करती आई है लेकिन ऐसा जरूरी नहीं है कि Royal Enfield Bullet हर किसी के लिए एकदम सुटेबल हो. जी हाँ, बुलेट हो या कोई भी बाइक हो, वह सभी लोगों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकती है. और ऐसे में जब भी कोई नई बाइक खरीदता है तो वह उससे कुछ उम्मीदें जरूर रखता है. ऐसे में अगर आप भी Royal Enfield Bullet खरीदने वाले हैं तो आपको थोड़ा सोचना चाहिए. आज हम आपको Royal Enfield Bullet से जुड़ी कुछ बातें बताने वाले हैं कि किन लोगों के लिए Royal Enfield Bullet अच्छा विकल्प नहीं है.

जिन लोगों को माइलेज चाहिए

यदि आप भी चाहते हैं कि आपकी नई बाइक ज्यादा माइलेज दे तो यह बुलेट के साथ तो संभव नहीं है. बता दें, बुलेट का इंजन 350सीसी का होता है यानी यह बड़ा इंजन है और बड़ा इंजन होने के चलते यह फ्यूल एफिशिएंसी कम देता है. जिससे इसे चलाने का खर्च ज्यादा आएगा.

जिन लोगों को हल्की बाइक चाहिए

अगर आप कोई लाइट वेट की बाइक खरीदना चाहते हैं तो भी Royal Enfield Bullet आपके लिए अच्छा ऑप्शन नहीं हो सकती है क्योंकि ये बुलेट काफी हैवी होती है. इसीलिए, लाइट वेट बाइक खरीदने की चाहत रखने वाले लोगों को बुलेट से बचना चाहिए.

जिन लोगों को सस्ती सर्विस वाली बाइक चाहिए

Royal Enfield Bullet को लग्जरी प्रोडक्ट माना जा सकता है क्योंकि लोग आजकल इसे स्टेटस सिंबल के रूप में लेने लगे हैं. Royal Enfield Bullet की एक्सेसरीज और मर्चेंडाइज भी काफी ज्यादा कॉस्टली होती है. इसके साथ ही, इसकी सर्विसिंग की कॉस्ट भी ज्यादा आती है. ऐसे में अगर आप सस्ती बाइक चाहते है तो आपको बुलेट से बचना चाहिए.

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?

Tags

Royal Enfield royal enfield 650 Royal Enfield bullet royal enfield bullet 350 on road price royal enfield bullet 350 price royal enfield bullet 350 price in india royal enfield bullet 500 price royal enfield bullet on road price royal enfield classic 350 royal enfield classic 350 price royal enfield himalayan royal enfield interceptor 650 royal enfield meteor 350 royal enfield new model royal enfield price royal enfield standard रॉयल एनफील्ड रॉयल एनफील्ड 650 रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 रॉयल एनफील्ड की कीमत रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की कीमत रॉयल एनफील्ड नया मॉडल रॉयल एनफील्ड बुलेट रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 का ऑन रोड प्राइस रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 की कीमत रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 की भारत में कीमत रॉयल एनफील्ड बुलेट 500 की कीमत रॉयल एनफील्ड बुलेट का ऑन रोड प्राइस रॉयल एनफील्ड मेटेओर 350 रॉयल एनफील्ड स्टैंडर्ड रॉयल एनफील्ड हिमालयन
Advertisement