Advertisement
  • होम
  • ऑटो
  • Bajaj की ये शानदार Bikes हुई महंगी, कहीं शोरूम से खाली हाथ न पड़े लौटना

Bajaj की ये शानदार Bikes हुई महंगी, कहीं शोरूम से खाली हाथ न पड़े लौटना

नई दिल्ली: बजाज (Bajaj) ने अपने बाइक्स के कुछ मॉडलों की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है. बता दें, बजाज डोमिनार 250 की कीमत में सबसे बड़ी तकरीबन 6,400 रुपये की बढ़ोतरी की गई है जिसके बाद अब बजाज डोमिनार 250 की कीमत 1.75 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है. इसके साथ ही, […]

Advertisement
Bajaj Bikes
  • July 12, 2022 4:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: बजाज (Bajaj) ने अपने बाइक्स के कुछ मॉडलों की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है. बता दें, बजाज डोमिनार 250 की कीमत में सबसे बड़ी तकरीबन 6,400 रुपये की बढ़ोतरी की गई है जिसके बाद अब बजाज डोमिनार 250 की कीमत 1.75 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है. इसके साथ ही, Dominar 400 की कीमतों में भी बढ़त की गई है. लेकिन जानकारी के लिए बता दें, Dominar 400 की कीमत में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं की गई है. इसमें सिर्फ 1,152 रुपये का इजाफा किया गया है. जिसके बाद अब Dominar 400 अब 2.23 लाख रुपये, एक्स-शोरूम हो गई है.

तीसरे नंबर पर है Bajaj की प्लेटिना100 ड्रम कम्यूटर मोटरसाइकिल। इसकी कीमत में भी लगभग 1,978 रुपये की बढ़ोतरी हुई, जिससे इसकी मौजूदा कीमत 63,130 रुपये एक्स-शोरूम हो गई. वहीं, अगर बात करें अगली बाइक कि तो प्लेटिना 110 ड्रम की कीमत में कुल 826 रुपये की बढ़ाये गए है, जिससे अब यह 66,491 रुपये की हो गई है. इसके अलावा, CT100X की कीमत में महज 845 रुपये बढ़ाए गए हैं, जिसके बाद यह बाइक 66,298 रुपये (एक्स-शोरूम) की हो गई है. इतना ही नहीं, आपको बता दें, बजाज क्रूजर की कीमतों में भी बढ़ोतरी की गई है. बजाज एवेंजर 220 अब 563 रुपये और एवेंजर 160 रुपये 365 रुपये महंगी मिलेगी. और अब यह क्रमशः 1.38 लाख रुपये और 1.12 लाख रुपये की हो गई हैं.

Bajaj ने अपनी पल्सर रेंज की कीमतों में भी बढ़ोतरी की है, जिसकी लिस्ट कुछ इस प्रकार है:

-पल्सर 125 डिस्क की कीमत 1,101 रुपये,
-पल्सर 150 की कीमत 717 रुपये,
-पल्सर NS125 की कीमत 1,165 रुपये,
-पल्सर NS160 की कीमत 896 रुपये,
-पल्सर NS200 की कीमत 999 रुपये,
-पल्सर RS200 की कीमत 1,088 रुपये
-पल्सर N250 की कीमत 1,299 रुपये

मालूम हो कि Bajaj ने पल्सर 250 ऑल-ब्लैक वेरिएंट और पल्सर N160 की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं की है.

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?

Tags

Advertisement