Advertisement
  • होम
  • ऑटो
  • इन वजहों से बाइकर्स को भाति है सिर्फ Royal Enfield की bullet

इन वजहों से बाइकर्स को भाति है सिर्फ Royal Enfield की bullet

नई दिल्ली : आज भारत में आप यदि किसी भी बाइकर से उसकी पसंदीदा बुल्लेट पूछेंगे तो शायद ही कोई royal enfield का नाम ना ले. ऐसा इसलिए क्योंकि इस बुलेट को बाइकर्स के दिलों की धड़कन कहा जाने लगा है. आइये आपको बताते हैं कि आखिर ऐसी क्या ख़ास बात है जिस वजह से […]

Advertisement
  • July 18, 2022 8:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : आज भारत में आप यदि किसी भी बाइकर से उसकी पसंदीदा बुल्लेट पूछेंगे तो शायद ही कोई royal enfield का नाम ना ले. ऐसा इसलिए क्योंकि इस बुलेट को बाइकर्स के दिलों की धड़कन कहा जाने लगा है. आइये आपको बताते हैं कि आखिर ऐसी क्या ख़ास बात है जिस वजह से ये बुलेट भारत में हर किसी बाइकर की जान बन गई है.

-पावरफुल और अच्छा टॉर्क

इसे एक बढ़िया मोटरसाइकिल बनाता है बुलेट का 350cc का दमदार इंजन. इंजन लो एंड और हाई एंड दोनों पर ही अच्छा टॉर्क जेनरेट बनाता है. ऐसे में ये बुलेट हर तरह की परिस्थिति और मौसम में अच्छी राइड देती है. हालांकि इसे रेत पर चलाना मुश्किल है.

-सड़क पर शेर की तरह दहाड़ती है

ये बात तो माननी ही पड़ेगी कि बुलेट की आवाज ही उसकी मौजूदगी का अहसास करवाती है. अगर उसमें भी आपने इंदौरी बोतल (साइलेंसर) लगा दी जाए तो आप कितनी भी धीमी गति से निकल जाइए, किसी को पता तक नहीं चलेगा.

इलेक्ट्रिक स्टार्ट

आपने बुलेट को किक मारने से चोट लगने के कई किस्से सुने होंगे. वर्तमान में अब नई बुलेट में इलेक्ट्रिक स्टार्ट आता है. मतलब कि कोई भी इसे आसानी से स्टार्ट कर पाएगा.

माइलेज

रॉयल एनफील्ड बुलेट को लेकर शिकायत रहती है कि इसका माइलेज कम है. अब नई बुलेट में ये शिकायतें नहीं होंगी. क्योंकि टेक्नोलॉजी के अपग्रेडेशन के चलते बुलेट आपको 35 से 40 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज देने वाली है.

पीढ़ियों की विरासत

बुलेट खरीदने के बाद आम तौर पर लोग इसे री-सेल करना पसंद नहीं करते. इसके पीछे वजह है मेटल से बना होना जिससे इसकी बिल्ट क्वालिटी धांसू होती है. इसका फायदा ये है कि यह पीढ़ियों तक चलती है. दादा के बाद पापा और पापा के बाद बेटा इसे विरासत बना सकता है.

करा सकते हैं कस्टमाइजेशन

रॉयल इंफील्ड की बुलेट के बारे में खास बात ये है कि आप इसके अलग-अलग हिस्सों को आप अपनी पसंद के हिसाब से बदलवा सकते हैं, अपनी बाइक को शानदार दिखाने के लिए एसेसरीज शामिल कर सकते हैं. इस बाइक में छोटा पंजाब नाम का साइलेंसर लगवाने से लेकर इसकी हेडलैंप, साइड मिरर और टेल लैंप तक अब आप बदल सकते हैं.

ABS ब्रेकिंग टेक्नोलॉजी

रॉयल एनफील्ड बुलेट समय के साथ अपग्रेड हुई है जिसमें लेटेस्ट जमाने की एबीएस ब्रेकिंग टेक्नोलॉजी मिलेगी.

प्राइस और रीसेल वैल्यू

क्रूज बाइक होने के बाद भी बुलेट की कीमतें बहुत ज्यादा नहीं हैं. इसे खरीदने पर आपको इसकी रेंज करीब 1.5 लाख रुपये से शुरू होती मिलेगी. सही तरह से मेंटिनेंस करके रखने और 5 साल लगातार चलाने के बाद भी आपको इसकी 1 लाख रुपये तक री-सेल वैल्यू मिलने की संभावना होती है.

महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया

Advertisement