Maruti Diesel Cars: देश में Maruti Suzuki Diesel इंजन वाली गाड़ियां बनाना बंद कर चुकी है. जी हां, Maruti Suzuki अब Diesel इंजन की गाड़ियां नहीं बेचती है लेकिन आपको बता दें कुछ साल पहले तक इन गाड़ियों को बेचा जाता था. अब अगर आप एक मिडल स्टेटस फैमिली से है और आपका घर में गाड़ी लाने का सपना है तो ये खबर आपके लिए ही है.
इतना ही नहीं, इन गाड़ियों में खास बात ये है कि ये आपकी जेब पर भी भारी न नहीं पड़ेंगे। ऐसी ही कुछ Maruti Suzuki की पुरानी डीजल इंजन वाली कार्स के बारे में आज हम आपको बताने वाले हैं. ये सभी गाड़ियां Maruti Suzuki True Value की वेबसाइट पर देखी गई है. ये सभी गाड़ियां 3 लाख रुपये से 4 लाख रुपये तक की कीमत में आती है.
Maruti Suzuki Swift Dzire TOUR S की कीमत लगभग 3.4 लाख रुपये बताई गई है. गाड़ी शिमला की है और वहीं पर बिक्री के लिए मौजूद है. बता दें, यह 2016 मॉडल की गाड़ी है और कुल 141258 किलोमीटर तक इस्तेमाल की जा चुकी है. यह सेकेंड ओनर गाड़ी है जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर भी शिमला का ही है.
Maruti Suzuki Swift Dzire LDI के लिए करीबन 3.5 लाख रुपये का दाम तय किया गया है. गाड़ी औरंगाबाद की है और वहीं पर बिक्री के लिए मौजदू है. यह गाड़ी 2017 मॉडल है और कुल 263680 किलोमीटर तक इस्तेमाल की जा चुकी है. यह कार भी सेकेंड ओनर है जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर भी औरंगाबाद का ही है
Maruti Suzuki Swift VDI के लिए आपसे कुल 3.55 लाख रुपये की कीमत मांगी जा रही है. गाड़ी मुजफ्फरपुर की है और बिक्री के लिए भी यहीं पर मौजूद है. गाड़ी 2016 मॉडल की है और कुल 106373 किलोमीटर तक इस्तेमाल की जा चुकी है. यह गाड़ी भी सेकेंड ओनर है जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर भी मुजफ्फरपुर का बताया जा रहा है.
Maruti Suzuki Swift VDI के लिए आपसे तकरीबन 4 लाख रुपये की कीमत मांगी जा रही है. गाड़ी भिलाई में है और बिक्री के लिए वहीं पर मौजूद है. गाड़ी 2017 मॉडल है और पूरे 175055 किलोमीटर तक इस्तेमाल की गई है. आपको बता दें, कि ये एक फर्स्ट ओनर कार है और इसका रजिस्ट्रेशन नंबर भी भिलाई का बताया गया है.
(Disclaimer: हम आपको पुरानी गाड़ी खरीदने का सुझाव नहीं देते हैं. यह खबर सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखी गई है.)
फिल्म मुफासा ने अपने पहले दिन 10 करोड़ रुपये की कमाई की है। हालांकि, यह…
बांग्लादेश के अंतरिम सरकार में सलाहकार महफूज आलम ने भारत के कई इलाकों पर कब्जा…
गोविंदा ने 1987 में सुनीता से शादी की थी, लेकिन इस बात को उन्होंने फिल्म…
सपा विधायक नसीम सोलंकी कानपुर की मेयर प्रमिला पांडे से बुलडोजर कार्रवाई के लिए एक…
UPI ने इस साल जनवरी से नवंबर तक 223 लाख करोड़ रुपये के 15,547 करोड़…
भारती एयरटेल ने अपने यूजर्स के अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए Zee5 के…