Advertisement
  • होम
  • ऑटो
  • बेहद कम दाम में मिल रही है Maruti की ये Diesel गाड़ियां, ऐसे खरीदें

बेहद कम दाम में मिल रही है Maruti की ये Diesel गाड़ियां, ऐसे खरीदें

Maruti Diesel Cars: देश में Maruti Suzuki Diesel इंजन वाली गाड़ियां बनाना बंद कर चुकी है. जी हां, Maruti Suzuki अब Diesel इंजन की गाड़ियां नहीं बेचती है लेकिन आपको बता दें कुछ साल पहले तक इन गाड़ियों को बेचा जाता था. अब अगर आप एक मिडल स्टेटस फैमिली से है और आपका घर में […]

Advertisement
Maruti Diesel Cars
  • September 16, 2022 6:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Maruti Diesel Cars: देश में Maruti Suzuki Diesel इंजन वाली गाड़ियां बनाना बंद कर चुकी है. जी हां, Maruti Suzuki अब Diesel इंजन की गाड़ियां नहीं बेचती है लेकिन आपको बता दें कुछ साल पहले तक इन गाड़ियों को बेचा जाता था. अब अगर आप एक मिडल स्टेटस फैमिली से है और आपका घर में गाड़ी लाने का सपना है तो ये खबर आपके लिए ही है.

इतना ही नहीं, इन गाड़ियों में खास बात ये है कि ये आपकी जेब पर भी भारी न नहीं पड़ेंगे। ऐसी ही कुछ Maruti Suzuki की पुरानी डीजल इंजन वाली कार्स के बारे में आज हम आपको बताने वाले हैं. ये सभी गाड़ियां Maruti Suzuki True Value की वेबसाइट पर देखी गई है. ये सभी गाड़ियां 3 लाख रुपये से 4 लाख रुपये तक की कीमत में आती है.

 

Maruti Diesel Cars लिस्ट :

Maruti Suzuki Swift Dzire TOUR S

Maruti Suzuki Swift Dzire TOUR S की कीमत लगभग 3.4 लाख रुपये बताई गई है. गाड़ी शिमला की है और वहीं पर बिक्री के लिए मौजूद है. बता दें, यह 2016 मॉडल की गाड़ी है और कुल 141258 किलोमीटर तक इस्तेमाल की जा चुकी है. यह सेकेंड ओनर गाड़ी है जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर भी शिमला का ही है.

 

Maruti Suzuki Swift Dzire LDI

Maruti Suzuki Swift Dzire LDI के लिए करीबन 3.5 लाख रुपये का दाम तय किया गया है. गाड़ी औरंगाबाद की है और वहीं पर बिक्री के लिए मौजदू है. यह गाड़ी 2017 मॉडल है और कुल 263680 किलोमीटर तक इस्तेमाल की जा चुकी है. यह कार भी सेकेंड ओनर है जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर भी औरंगाबाद का ही है

 

Maruti Suzuki Swift VDI

Maruti Suzuki Swift VDI के लिए आपसे कुल 3.55 लाख रुपये की कीमत मांगी जा रही है. गाड़ी मुजफ्फरपुर की है और बिक्री के लिए भी यहीं पर मौजूद है. गाड़ी 2016 मॉडल की है और कुल 106373 किलोमीटर तक इस्तेमाल की जा चुकी है. यह गाड़ी भी सेकेंड ओनर है जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर भी मुजफ्फरपुर का बताया जा रहा है.

 

Maruti Suzuki Swift VDI

Maruti Suzuki Swift VDI के लिए आपसे तकरीबन 4 लाख रुपये की कीमत मांगी जा रही है. गाड़ी भिलाई में है और बिक्री के लिए वहीं पर मौजूद है. गाड़ी 2017 मॉडल है और पूरे 175055 किलोमीटर तक इस्तेमाल की गई है. आपको बता दें, कि ये एक फर्स्ट ओनर कार है और इसका रजिस्ट्रेशन नंबर भी भिलाई का बताया गया है.

(Disclaimer: हम आपको पुरानी गाड़ी खरीदने का सुझाव नहीं देते हैं. यह खबर सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखी गई है.)

 

यह भी पढ़ें :

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश

Tags

Auto News Auto News Hindi Auto News In Hindi best second hand cars buy second hand cars in noida certified used cars electric auto news latest auto news latest auto news hindi Maruti Diesel Cars Maruti Suzuki Diesel ola used cars olx used cars in noida Second Hand Cars second hand cars in delhi second hand cars in noida under 1 lakh second hand cars on emi Top Auto News used car in noida under 2 lakh used car in noida under 3 lakh Used Cars used cars in delhi used cars in delhi direct owner used cars in ghaziabad used cars in noida cars24 ईएमआई पर सेकेंड हैंड कारें ओला की पुरानी कारें गाजियाबाद में इस्तेमाल की गई कारें गाजियाबाद में पुरानी कारें दिल्ली के पुरानी कारें दिल्ली में पुरानी कारें दिल्ली में सेकेंड हैंड कार नोएडा में 1 लाख से कम की सेकेंड हैंड कारें नोएडा में 2 लाख से कम की पुरानी कार नोएडा में 2 लाख से कम में पुरानी कार नोएडा में इस्तेमाल की गई 3 लाख से कम की कार नोएडा में ओएलएक्स पुरानी कारें नोएडा में पुरानी कारें नोएडा में सेकेंड हैंड कार खरीदें पुरानी कारें बेस्ट सेकेंड हैंड कारें सर्टिफाइड पुरानी कारें सेकेंड हैंड कारें

Advertisement