नई दिल्ली: अगर आप भी सेडान कारों के शौकीन हैं तो आज हम आपको कुछ पुरानी सेडान कारों के बारे में बताने वाले हैं, जो बिक्री के लिए दिल्ली-एनसीआर में उपलब्ध हैं. आपको बता दें, इन कारों को Mahindra First Choice की वेबसाइट पर 12 अगस्त 2022 को देखा गया है. इनमें Honda City, Hyundai Verna and Honda Accord जैसी गाड़ियां शामिल हैं. यह सभी गाड़ियां अपने लुक और डिजाइन के लिए काफी ज्यादा पॉपुलर हैं. इन सभी कारों का अपना ही एक अलग क्लास है. ऐसे में अगर आप इन गाड़ियों में से किसी एक को भी खरीदते हैं, तो बहुत हद तक संभावना है कि जो लोग आपसे ईर्ष्या रखते हैं, वह और ज्यादा हैरान रह जाएं. चलिए, आपको इन गाड़ियों के बारे में डिटेल में बताते हैं.
2014 HYUNDAI VERNA 1.4 VTVT के लिए तकरीबन 5.25 लाख रुपये की डिमांड की गई है. यह कुल मिलाकर 70993 Km चली हुई गाड़ी है. इसमें आपको एक पेट्रोल इंजन मिलता है और मैनुअल ट्रांसमिशन पर काम करता है. यह एक फर्स्ट ओनर कार है.
2011 HONDA ACCORD 2.4 के लिए पूरे 4.65 लाख रुपये की डिमांड की गई है. यह कुल 75000 Km चली हुई गाड़ी है. इसमें भी आपको पेट्रोल इंजन है, जो ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के तहत काम करता है. बता दें, यह सेकेंड ओनर कार है.
2010 HONDA CITY 1.5 S MT के लिए कुल 2.8 लाख रुपये की डिमांड किये गए है. यह लगभग 38500 Km चली हुई सेडान कार है. इसमें भी आपको पेट्रोल का ही इंजन मिलता है, जो मैनुअल ट्रांसमिशन से जुड़ा है और यह भी फर्स्ट ओनर सेडान कार है.
(इनख़बर किसी को भी पुरानी कार खरीदने का सुझाव नहीं देता है. यह खबर केवल जानकारी के उद्देश्य से दी गई है.)
लखनऊ से पलिया हवाई पट्टी के लिए विमान सेवा शुरू हो गई है, लेकिन पहले…
112 के कंट्रोल रूम पर हर साल हजारों फेक कॉल्स आती हैं। पिछले एक साल…
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…