Advertisement

बेहद किफायती है ये सुंदर गाड़ियां; खरीद ली तो चौंक उठेंगे पड़ोसी!

नई दिल्ली: अगर आप भी सेडान कारों के शौकीन हैं तो आज हम आपको कुछ पुरानी सेडान कारों के बारे में बताने वाले हैं, जो बिक्री के लिए दिल्ली-एनसीआर में उपलब्ध हैं. आपको बता दें, इन कारों को Mahindra First Choice की वेबसाइट पर 12 अगस्त 2022 को देखा गया है. इनमें Honda City, Hyundai […]

Advertisement
बेहद किफायती है ये सुंदर गाड़ियां; खरीद ली तो चौंक उठेंगे पड़ोसी!
  • August 12, 2022 9:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: अगर आप भी सेडान कारों के शौकीन हैं तो आज हम आपको कुछ पुरानी सेडान कारों के बारे में बताने वाले हैं, जो बिक्री के लिए दिल्ली-एनसीआर में उपलब्ध हैं. आपको बता दें, इन कारों को Mahindra First Choice की वेबसाइट पर 12 अगस्त 2022 को देखा गया है. इनमें Honda City, Hyundai Verna and Honda Accord जैसी गाड़ियां शामिल हैं. यह सभी गाड़ियां अपने लुक और डिजाइन के लिए काफी ज्यादा पॉपुलर हैं. इन सभी कारों का अपना ही एक अलग क्लास है. ऐसे में अगर आप इन गाड़ियों में से किसी एक को भी खरीदते हैं, तो बहुत हद तक संभावना है कि जो लोग आपसे ईर्ष्या रखते हैं, वह और ज्यादा हैरान रह जाएं. चलिए, आपको इन गाड़ियों के बारे में डिटेल में बताते हैं.

2014 HYUNDAI VERNA 1.4 VTVT

2014 HYUNDAI VERNA 1.4 VTVT के लिए तकरीबन 5.25 लाख रुपये की डिमांड की गई है. यह कुल मिलाकर 70993 Km चली हुई गाड़ी है. इसमें आपको एक पेट्रोल इंजन मिलता है और मैनुअल ट्रांसमिशन पर काम करता है. यह एक फर्स्ट ओनर कार है.

2011 HONDA ACCORD 2.4

2011 HONDA ACCORD 2.4 के लिए पूरे 4.65 लाख रुपये की डिमांड की गई है. यह कुल 75000 Km चली हुई गाड़ी है. इसमें भी आपको पेट्रोल इंजन है, जो ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के तहत काम करता है. बता दें, यह सेकेंड ओनर कार है.

2010 HONDA CITY 1.5 S MT

2010 HONDA CITY 1.5 S MT के लिए कुल 2.8 लाख रुपये की डिमांड किये गए है. यह लगभग 38500 Km चली हुई सेडान कार है. इसमें भी आपको पेट्रोल का ही इंजन मिलता है, जो मैनुअल ट्रांसमिशन से जुड़ा है और यह भी फर्स्ट ओनर सेडान कार है.

 

(इनख़बर किसी को भी पुरानी कार खरीदने का सुझाव नहीं देता है. यह खबर केवल जानकारी के उद्देश्य से दी गई है.)

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?

 

Tags

best second hand cars buy second hand cars in noida certified used cars ola used cars olx used cars in noida Second Hand Cars second hand cars in delhi second hand cars in noida under 1 lakh second hand cars on emi used car in noida under 2 lakh used car in noida under 3 lakh Used Cars used cars in delhi used cars in delhi direct owner used cars in ghaziabad used cars in noida cars24 ईएमआई पर सेकेंड हैंड कारें ओला की पुरानी कारें गाजियाबाद में इस्तेमाल की गई कारें गाजियाबाद में पुरानी कारें दिल्ली के पुरानी कारें दिल्ली में पुरानी कारें दिल्ली में सेकेंड हैंड कार नोएडा में 1 लाख से कम की सेकेंड हैंड कारें नोएडा में 2 लाख से कम की पुरानी कार नोएडा में 2 लाख से कम में पुरानी कार नोएडा में इस्तेमाल की गई 3 लाख से कम की कार नोएडा में ओएलएक्स पुरानी कारें नोएडा में पुरानी कारें नोएडा में सेकेंड हैंड कार खरीदें पुरानी कारें बेस्ट सेकेंड हैंड कारें सर्टिफाइड पुरानी कारें सेकेंड हैंड कारें
Advertisement