नई दिल्ली: आपने अक्सर लोगों को ये कहते सुना होगा कि आने वाला समय इलेक्ट्रिक गाड़ियों का ही है. लेकिन, ये भी सच है कि मौजूदा समय में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की कीमत पेट्रोल-डीजल से चलने वाली गाड़ियों के मुकाबले काफी ज्यादा है, जिसके चलते कई बार लोग इन्हें नहीं खरीद पाते हैं. हालांकि, इस बात […]
नई दिल्ली: आपने अक्सर लोगों को ये कहते सुना होगा कि आने वाला समय इलेक्ट्रिक गाड़ियों का ही है. लेकिन, ये भी सच है कि मौजूदा समय में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की कीमत पेट्रोल-डीजल से चलने वाली गाड़ियों के मुकाबले काफी ज्यादा है, जिसके चलते कई बार लोग इन्हें नहीं खरीद पाते हैं. हालांकि, इस बात को नजर में रखते हुए अगर आप भी कोई इलेक्ट्रिक कार खरीदने कतैयारी में हैं , तो आज हम आपको देश में बिकने वाली कुछ बेहद किफायती इलेक्ट्रिक कारों के बारे में जानकारी देंगे. मालूम हो कि ये सभी कारें फुल चार्ज में आपको तकरीबन 300 किलोमीटर या फिर उससे ज्यादा की रेंज देती हैं.
Tata Tigor EV की कीमत लभग 12.49 लाख रुपये से शुरू होती है. इसमें आपको 26 kWh का लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलता है और इसके साथ ही 55 kW (74.7 PS) का मोटर भी आता है. इतना ही नहीं ये कार 5.7 सेकेंड में 0 से 60 Km प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है. कंपनी का दावा तो ये भी है कि ये लगभग 306km की रेंज दे सकती है.
Tata Nexon EV Prime की कीमत तकरीबन 14.99 लाख रुपये से शुरू होती है. इस कार में 30.2 kwh की लिथियम आयन बैटरी दिया जाता है. फास्ट चार्जर से ये 1 घंटे में 10 से 80 पर्सेंट तक चार्ज होती है और इसकी रेंज को लेकर ऐसा दावा है कि यह आपको 312KM की रेंज दे सकती है.
Hyundai Kona EV SUV की कीमत बाजार में 23.79 लाख रुपये से शुरू होती है. इसमें आपको 39.2 kWh बैटरी पैक मिलता है, जिससे यह कार आपको फुल चार्ज पर 452 किलोमीटर की शानदार रेंज ऑफर करती है.